जामताड़ा : जगत जननी मां चंचला के तीन दिवसीय चतुर्थ वार्षिक महोत्सव के दूसरे दिन मां चंचला तकी विशेष पूजा अर्चना की गई. सुबह से ही मंदिर में पूजा करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी रही. मंगलवार को मुख्य यजमान नपं अध्यक्ष विरेंद्र मंडल ने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की. साथ ही बनारस से आये पंडित महेश्वर पांडेय द्वारा चंडीपाठ किया गया. वहीं शाम चार बजे खिचड़ी प्रसाद का वितरण किया गया. साथ ही मंगलवार देर शाम को बंगला पल्ला कीर्तन का भी आयोजन किया गया.
पल्ला कीर्तन में पश्चिम बंगाल से आये कलाकार द्वारा भक्ति कीर्तन पेश की गई. तीन दिवसीय महोत्सव को लेकर पूरे शहर में मां चंचला की जयकारा लगने लगा है. दूर-दूर से भक्त जामताड़ा पहुंच कर मां की पूजा अर्चना कर रहे हैं. वहीं पूजा समिति द्वारा भी महोत्सव को लेकर विशेष व्यवस्था की गई है. पूरे मंदिर को फूलों व लाइट से सजाया गया है. साथ ही पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था की भी पूरी व्यवस्था की गई है.