जामताड़ा : जमशेदपुर के आदित्यपुर में मुख्यमंत्री ने केंद्रीय कार्य समिति सदस्यों एवं जिलाध्यक्षों की दो दिवसीय बैठक में जामताड़ा जिलाध्यक्ष सुकुमनी हेंब्रम की जमकर तारीफ करने पर जामताड़ा के भाजपाइयों ने खुशी का इजहार किया है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि नाला के विकास पर्व में सुकुमनी ने ऐतिहासिक कार्य किया है.
भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं को सुकुमनी से सीख लेने की बात मुख्यमंत्री ने कही है. मुख्यमंत्री रघुवर दास के द्वारा प्रदेश के सभी जिलाध्यक्षों एवं केंद्रीय समिति सदस्यों के बीच इस प्रकार जामताड़ा जिलाध्यक्ष की तारीफ करने पर किसान मोरचा के प्रदेश महामंत्री तरुण गुप्ता ने जिलाध्यक्ष सुकुमनी हेंब्रम को बधाई दी है साथ ही मुख्यमंत्री रघुवर दास को भी बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के जामताड़ा आगमन से कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार हुआ है. कहा : कार्यकर्ता आनेवाले समय में पूरी तन्मयता एवं लगन के साथ जामताड़ा के संगठन को मजबूत करेंगे.