जामताड़ा : दुमका में झामुमो की स्थापना दिवस की तैयारी को लेकर केंद्रीय समिति सदस्य अशोक मंडल ने जामताड़ा विस क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों का दौरा किया. जामताड़ा प्रखंड के चालना, धोबना,चेंगाइडीह गांव का दौरा किया. इस दौरान ग्रामीणों ने केंद्रीय समिति सदस्य अशोक मंडल को गांव के विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया गया. ग्रामीणों ने गांव में वृद्धा-पेंशन, आवास, खाद्य सुरक्षा की सूची में नाम जोड़ने, सड़क, बिजली, स्वास्थ्य सहित अन्य समस्या को बताया.
श्री मंडल ने ग्रामीणों को बहुत जल्द समस्या को दूर करने का आश्वासन दिया. कहा कि 02 फरवरी को झामुमो की स्थापना दिवस पर गुरुजी एवं हेमंत सोरेन से बात कर जामताड़ा विधान सभा की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया जायेगा. श्री मंडल ने ग्रामीणों को कहा कि राज्य में रघुवर सरकार गरीबों के लिए नहीं बनी है. यह सरकार कारपोरेट घरानों के लिए बनी है. पूंजीपतियों को लाभ पंहुचाने के लिए ही राज्य एसपीटी एवं सीएनटी एक्ट में संशोधन किया है.
रघुवर एक बाहरी है, जिसके कारण ही स्थानीय नीति में बाहरियों का ख्याल रखा गया है. राज्य के लिए दोनों ही चीजें अच्छी नहीं है. दोनों ही चीजों से बाहरियों को लाभ मिलेगा. कहा कि इसी को लेकर दुमका में 02 फरवरी को झामुमो की स्थापना दिवस में लाखों की भीड़ जमा होकर एसपीटी एवं सीएनटी एक्ट का विरोध किया जायेगा. मौके पर मो महफुज आलम, गुल मोहम्मद, महमूद आलम, सृजन टुडू, देवीलाल मुर्मू, होपना टुडू, नारायण मंडल, मिहिर मंडल सहित अनेको मौजूद थे.