18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदिवासी समाज का महत्वपूर्ण पर्व है सोहराय: डीसी

जामताड़ा : जिला पुलिस जामताड़ा की ओर से बुधवार को समाहरणालय स्थित इंडोर स्टेडियम में सोहराय महापर्व 2017 का मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य रुप से उपायुक्त रमेश कुमार दूबे, एसपी डॉ जया राय, जिला परिषद अध्यक्ष दीपिका बेसरा उपस्थित थे. इस दौरान अतिथि का स्वागत आदिवासी परंपरा से किया गया. सोहराय […]

जामताड़ा : जिला पुलिस जामताड़ा की ओर से बुधवार को समाहरणालय स्थित इंडोर स्टेडियम में सोहराय महापर्व 2017 का मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य रुप से उपायुक्त रमेश कुमार दूबे, एसपी डॉ जया राय, जिला परिषद अध्यक्ष दीपिका बेसरा उपस्थित थे. इस दौरान अतिथि का स्वागत आदिवासी परंपरा से किया गया. सोहराय मिलन समारोह में आदिवासी लोकगीत पर महमोहक गीत की प्रस्तुति किया गया. मिलन समारोह को संबोधित करते हुए डीसी श्री

दूबे ने कहा कि आदिवासी समाज का बहुत ही महत्वपूर्ण पर्व सोहराय है. जिसे सोहराय सभी को पर्व शांति से मनाना चाहिये. उन्होंने कहा कि खुशी की बात है कि पुलिस परिवार की ओर से सोहराय मिलन समारोह का आयोजन किया जाता है. इससे आपस में भाईचारा बना रहता है. इस अवसर पर एसपी डॉ राय ने कहा कि सोहराय पर्व जिला पुलिस धूमधाम से मना रहे हैं. कहा इस प्रकार के सोहराय मिलन समारोह का आयोजन होने से सभी को एकजुट होने का मौका मिलता है.

वहीं जिप अध्यक्ष ने कहा कि सोहराय आदिवासी समाज का सबसे बड़ा पर्व है. सभी को एकजुट होकर सोहराय पर्व मनाने का अपील किया. छह दिवसीय सोहराय पर्व में आदिवासी समाज काफी धूमधाम से मनाते हैं. सोहराय पर्व के दौरान सर्वप्रथम पहला दिन स्नान कर गोड पूजा किया जाता है जिसमें महिला लोग काफी उत्साहित होकर स्नान के बाद पूजा में भाग लेते हैं. वहीं दूसरी दिन गोहाल पूजा किया जाता है. तीसरा दिन बेल खूंटा पूजा किया जाता है और चौथा दिन खान-पान का आयोजन किया जाता है जिसमें सगे संबंधी भी भाग लेते हैं. वहीं पांचवें दिन नदी तालाब में मछली मारने का काम पुरुष लोग करते हैं. साथ ही छठा दिन सभी समुदाय के मकर सक्रांति मनाते हैं. सोहाराय मिलन समारोह के दौरान नायकी द्वारा मरांग बुरु पूजा किया गया. जिसमें सभी अतिथि ने पूजा में भाग लिया. मौके पर जिप उपाध्यक्ष सायरा बानो, जिप सदस्य अमिता टुडू ने भी संबोधित किया. मौके पर सरजेंट मेजर आनंद राज खालको, दीपक यादव सहित अन्य पुलिस जवान मौजूद थे.

मिलन समारोह में शािमल उपायुक्त रमेश कुमार दूबे, एसपी डॉ जया राय व अन्य.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें