नाला : नाला पुलिस निरीक्षक कार्यालय में नाला सर्कील की सभी पुलिस पदाधिकारियों के साथ पुलिस इंस्पेक्टर धनंजय सिंह ने अपराध गोष्ठी की. उन्होंने सभी पुलिस पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने नया साल में विधि व्यवस्था को सुदृढ़ करते हुए अपराधिक गतिविधि पर पूर्ण रुप से नियंत्रण करने का निर्देश दिया.
उन्होंने प्रत्येक थाना वार लंबित कांडों का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया. आपराधिक गोष्ठी की बैठक में कुंडहित थाना प्रभारी राजेश कुमार सिन्ह, बागडेहरी थाना प्रभारी प्यारे मोहन चौधरी, नाला थाना प्रभारी मंगल प्रसाद कुजूर, बिंदापाथर थाना प्रभारी बीके सिंह, फतेहपुर थाना प्रभारी नागेंद्र राम सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.