11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा के शासनकाल में कोर्ट में चलती हैं गोलियां: बाबूलाल

राज्य की जनता बेरोजगारी, शोषण, दुष्कर्म, अपहरण, चोर-डकैती आदि हो रहे अपराध से त्राहि-त्राहि कर रही है नाला : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह झारखंड विकास मोरचा सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी रांची जाने के क्रम में कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की. इस दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया.नाला आमबगान में उन्होंने कुछ समय के लिए […]

राज्य की जनता बेरोजगारी, शोषण, दुष्कर्म, अपहरण, चोर-डकैती आदि हो रहे अपराध से त्राहि-त्राहि कर रही है
नाला : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह झारखंड विकास मोरचा सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी रांची जाने के क्रम में कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की. इस दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया.नाला आमबगान में उन्होंने कुछ समय के लिए कार्यकर्ताओं से रुबरु हुए. एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की कार्यशैली पर जोरदार प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा सरकार की दो वर्ष का कार्यकाल पूरा हो गया, परंतु आज भी विकास अधूरा है.
उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार विकास पर्व मना रही है, राज्य की जनता बेरोजगारी, शोषण, दुष्कर्म, अपहरण, चोर-डकैती आदि हो रहे अपराध से त्राहि-त्राहि कर रही है. कहा कि सरकार पर लोगों की उम्मीदें रहती है परंतु यह सरकार लोगों के विश्वास को चोट पहुंचाया है. भाजपा की शासनकाल में कोर्ट में गोलियां चलती है. जामताड़ा की मिन्हाज अंसारी की घटना का भी निंदा की. कहा कि सरकार असामाजिक तत्वों आतंक वादियों को पनाह देती है.
इस सरकार की शासनकाल में जनता सुरक्षित नहीं है. क्षेत्र में राशन कार्ड, राशन, वितरण में भी अनियमितता है. गरीब लोग पेंशन, आवास, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा से वंचित है. यह सरकार कॉरपोरेट घरानो के लिए एसपीटी-सीएनटी एक्ट में संशोधन की है. यहां के स्थानीय नौजवानों को नौकरी में अवसर नहीं मिलेगा. कहा सेक्शन 13 में संशोधन किया. सेक्शन 20 में संशोधन नहीं किया. कहा जमीन अधिग्रहण का प्रावधान पूर्व में भी था. कहा कि सरकार इस संशोधन को वापस लें. कहा सरकार चाहती तो पार्लियामेंट से बना सकती थी. कहा यहां की जनता का हक और माटी लूट रही है. नोटबंदी पर भी कहा कि लोगों सड़क पर ला दिया, धनी ठीक है गरीब गुरबे मारे जा रहे हैं. यह सरकार की नयी चाल है.
कहा कि नाला को अनुमंडल बनाना चाहिए. ज्ञात हो कि स्थानीय युवाओं छात्र-छात्राओं ने आमबगान परिसर में सुलभ शौचालय तथा स्थायी डस्टबीन की मांग की तथा बैनर में ऑटोग्राफ ली. मौके पर प्रदेश प्रवक्ता माधव चंद्र महतो, क्रीड़ा मंच के प्रदेश अध्यक्ष तापस भटटाचार्य, जिला उपाध्यक्ष अक्षयानंद पाठक, जिला महासचिव अजय मंडल, प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप मंडल, जिलाध्यक्ष प्रो सुनील हांसदा, किशन मुर्मू, गौतम महतो, शेख रकीबुल, शेख फुरकान, शेख आबुल, श्यामलाल टुडू, चंद्रमोहन घोष, अनात गोरांय, हरेकृष्ण घोष, गया प्रसाद मंडल सहित अन्य दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें