15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने मां-बेटी को जबरन छुड़ाया

करमाटांड़. साइबर आरोपित के घर छापेमारी, मां-बेटी व पिता को लिया हिरासत में जामताड़ा/ विद्यासागर : रविवार की देर रात को इंस्पेक्टर बाल्मिकी सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव में बालो मंडल के घर छापेमारी की. बालो मंडल के दोनों पुत्र पर साइबर क्राइम में संलिप्त होने का आरोप […]

करमाटांड़. साइबर आरोपित के घर छापेमारी, मां-बेटी व पिता को लिया हिरासत में

जामताड़ा/ विद्यासागर : रविवार की देर रात को इंस्पेक्टर बाल्मिकी सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव में बालो मंडल के घर छापेमारी की. बालो मंडल के दोनों पुत्र पर साइबर क्राइम में संलिप्त होने का आरोप है. जैसे ही पुलिस आरोपित के घर पहुंची, तो दोनों से फरार हो गया. इस दौरान पुलिस ने आरोपित के पिता बालो मंडल को हिरासत में ले लिया. पुलिस का कहना था कि पिता बालो मंडल भी साइबर क्राइम में शामिल है.
जैसे ही पुलिस ने बालो मंडल को हिरासत में लिया तो उसकी पत्नी बेबी देवी व पुत्री कंचन कुमारी ने विरोध किया. पुलिस का कहना है कि मां-बेटी पुलिस के साथ गाली-गलौज करते हुए धक्का-मुक्की करने लगी. इसी दौरान पुलिस ने मां व पुत्री को भी पुलिस के साथ गलत व्यवहार करने व सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में हिरासत में लिया. सोमवार की सुबह जब जामताड़ा पुलिस मां-बेटी को मेडिकल जांच कराने के लिए ले जा रही थी तो ग्रामीणों ने आइटीआइ कॉलेज के पास पुलिस के जीप को घेर कर दोनों को छुड़ा लिया.
ग्रामीणों ने मां-बेटी को…
बालो मंडल की रिहाई की मांग पर थाने का किया घेराव : जैसे-जैसे मामला गरम होने लगा कि डुमरिया गांव के ग्रामीण एकजुट होकर बालो मंडल को रिहा करने की मांग को लेकर करमाटांड़ थाना को घेर लिया. करीब छह घंटे तक थाने काे घेरे रखा. काफी संख्या में लोग डुगडुगी बजाते हुए बालो मंडल को छोड़ने की मांग करने लगे. आक्रोशित लोग एक ही बात कह रहे थे कि महिलाओं के साथ पुलिस अत्याचार कर रही है. जिसमें बगैर अभिभावक के ही लड़की को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर थाना लाना सही नहीं है. लोगों का मानना था कि पुलिस ने गलत कार्य किया है. इससे पूर्व भी बालो मंडल को साइबर क्राइम के नाम पर गिरफ्तार कर चुकी है. लोगों का कहना था कि उनके बेटे को पुलिस गिरफ्तार करें न कि किसी के माता-पिता व बहन को. उक्त मामले को लेकर देर समय तक थाने के बीच गरमा गरमी चलती रही.
एसडीपीओ ने की ग्रामीणों से वार्ता
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ पूज्य प्रकाश, इंस्पेक्टर बाल्मिकी सिंह, जामताड़ा थाना प्रभारी रवींद्र कुमार सिंह, नारायणपुर थाना सुरेंद्र सिंह, बीडीओ प्रभाकर मिर्धा पहुंचे. भीड़ की अगुवाई कर रहे महेंद्र मंडल, प्रकाश मंडल, शालीग्राम मंडल, रामदेव मंडल, दूबराज राय, रामप्रसाद मंडल व बलराम मंडल के साथ पुलिस पदाधिकारियों ने वार्ता की. अधिकारियों ने कहा : पुलिस जनता के साथ है. पुलिस कदापि जनता के साथ गलत नहीं करेगी. हालांकि पुलिस ने महिलाओं को गिरफ्तार करने के बारे में बताया कि पुलिस के कार्य में महिलाएं बाधा डालते हुए पुलिस बल के साथ मारपीट करने को उतारु हो गयी थी. इसी कारण दोनों महिला को गिरफ्तार किया गया. वार्ता में सभी लोगों को समझाते हुए कहा कि पुलिस जब्त मोबाईल का जांच कर रही है. अगर कुछ नहीं मिलता है तो बालो मंडल को छोड़ दिया जायेगा.
वहीं दूसरी ओर नागरिक मंच करमाटांड़ का एक शिष्टमंडल लक्ष्मण मंडल, प्रकाश मंडल, अर्जुन मंडल की अगुवाई में प्रखंड विकास पदाधिकारी करमाटांड़ से मुलाकात कर 27 दिसंबर को करमाटांड़ बंद करने संबंधित आवेदन दिया गया है.
मां-बेटी पर मामला दर्ज : पुलिस ने दोनों महिला के उपर धारा 353 तहत सरकारी काम में बाधा डालने के मामले भी दर्ज कर लिया है. साथ ही पुलिस द्वारा साईबर क्राइम के आरोप में गिरफ्तार बालो मंडल के खिलाफ थाना कांड संख्या 177/16 दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है. वहीं मामले को लेकर मौके पर आईआरबी झिलुआ के जवान, दुमका एवं देवघर तथा जामताड़ा के पुलिस बल कैंप कर रही है.
पुलिस के तरफ से तीन मामला दर्ज की गयी है. प्रथम मामला थाना कांड संख्या 177/16 दर्ज है, जिसमें अभियुक्त बालो मंडल, पुत्र पंकज मंडल व उमेश मंडल को अभियुक्त बनाया गया है. वहीं दूसरा मामला कांड संख्या 178/16 में छापामारी के दौरान पुलिस के साथ धक्का-मुक्की तथा सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में दो महिला पर मामला दर्ज किया है. तीसरा कांड संख्या में 179/16 में मां-बेटी को जबरन छुड़ाने मामले में कुल 12 नामजद जिसमें प्रकाश मंडल, महेंद्र मंडल सहित अन्य शामिल हैं. साथ ही 30 से अधिक अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज की गयी है. बता दें कि इस घटना में करमाटांड़ थाना प्रभारी एवं महिला कॉन्टेबल घायल हो गये हैं.
पुलिस पर अत्याचार का आरोप, छह घंटे तक किया थाना का घेराव
मां-बेटी पर सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप
रविवार की देर रात पुलिस ने डुमरिया गांव में साइबर क्राइम के आरोपित के घर की छापेमारी
पुलिस ने आरोपित के पिता बालो मंडल को भेजा जेल
तीन अलग-अलग मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज
नागरिक मंच का करमाटांड़ बाजार बंद आज
करमाटांड़ थाना के आगे विरोध करते लोग.
आइजी के तत्कालीन रीडर व उसके पुत्र पर प्राथमिकी दर्ज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें