जामताड़ा : जामताड़ा पुलिस ने रविवार को अपहृत नाबालिग लड़की को आरोपित गोपाल दत्ता उर्फ राहुल दत्ता के साथ पश्चिम बंगाल के आसनसोल से बरामद किया. पुलिस ने आरोपित व पीड़ित लड़की को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मो अब्दुल नासीर के समक्ष पेश किया. मजिस्टेट के समक्ष युवती का 164 का बयान दर्ज कराने का आवेदन दिया. मजिस्ट्रेट ने दो जनवरी को बयान देने की तिथि निर्धारित की. वहीं आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया.
लड़की को माता-पिता को सौंप दिया गया. नगर थाना क्षेत्र के ताम्बोली पाड़ा निवासी ने 22 दिसंबर को जामताड़ा थाना में पुत्री के अपहरण का मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने थाना कांड संख्या 257/16 दर्ज किया था. इसमें उल्लेख किया था कि उसकी 15 वर्षीय पुत्री के 22 दिसंबर को स्कूल जाने के लिए निकली थी. इसी दौरान पहले से घात लगाकर बैठे आरोपित गोपाल दत्त एवं अन्य लोगों ने उसका सुमो में बैठाकर अपहरण कर लिया. वह जब लौट कर घर नहीं आयी तो काफी खोजबीन की. बाद में युवती के पिता ने थाना में आवेदन दिया. इसमें दुमका रोड निवासी राहुल दत्ता उर्फ गोपाल दत्ता पर अपहरण करने का आरोप लगाया. इसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी रवींद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम गठन कर आरोपित के पिता को पूछताछ के लिए थाना लाया. आरोपित के पिता ने बताया कि युवती को आसनसोल में रखा है. उसके बाद टीम ने आसनसोल जाकर आरोपित एवं युवती को बरामद किया है.