जामताड़ा नगर : जामताड़ा टाउन पुलिस ने गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे स्टेट बैंक शाखा से शक के आधार पर एक युवक को हिरासत में लिया है. पुलिस को शक है कि युवक साइबर क्राईम में शामिल है. हालांकि की पुलिस गंभीरता पूर्वक पूरे मामले की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार गिरफ्तार युवक थाना क्षेत्र के सोनबाद गांव का रहने वाला है.
युवक के बैंक खाता से अधिक से ज्यादा लेनदेन हो जाने के कारण बैंक ने एकाउंट को हॉल्ड कर दिया था. गुरुवार उक्त युवक बैंक राशि निकालने के लिए जैसी ही आया तो बैंक प्रशासन ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर उक्त युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए थाना ले गया. थाना में तकनीकि विभाग के कर्मी युवक से पूछताछ कर रही है.