18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाल समागम में उभरी बच्चों की खेल प्रतिभा

कार्यक्रम . प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन मिहिजाम : बाल समागम कार्यक्रम के तहत सीआरसी अंन्तगत प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को किया गया. विभाग के निर्देश पर सभी विद्यालयों में बच्चों के बीच विभिन्न क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित हुए. जिसमें स्कूली बच्चों ने काफी उत्साह के […]

कार्यक्रम . प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

मिहिजाम : बाल समागम कार्यक्रम के तहत सीआरसी अंन्तगत प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को किया गया. विभाग के निर्देश पर सभी विद्यालयों में बच्चों के बीच विभिन्न क्रीड़ा प्रतियोगिता आयोजित हुए. जिसमें स्कूली बच्चों ने काफी उत्साह के साथ भाग लिया. काफी लंबे अरसे के बाद विद्यालयों में खेलकूद को लेकर प्रतियोगिता का आयोजन होने से स्कूली बच्चे काफी खुश थे.
उन्हें बताया गया था कि सफल होने वाले छात्र-छात्रा जिला एवं प्रखंड के बाद राज्य स्तर के प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्राप्त करेंगे. इसलिए बच्चे भी बेहतर स्कोर पाने के लिए जी तोड़ से जुटे थे. बच्चों के बीच विद्यालयों में आयु वर्ग के हिसाब से 100 मीटर, 800 मीटर तथा 600 मीटर की दौड़ के अलावा छोटे बच्चों के लिए बोरा रेस, जलेबी रेस इत्सादि प्रतियोगिता आयोजित किए गए थे. प्रतियोगिता में बालकों के अलावा बालिकाओं ने भी काफी उत्साह के साथ अपनी भागीदारी निभायी.
कार्यक्रम के तहत सुदूर आदिवासी इलाके में स्थित गुवाकोला मध्य विद्यालय में आयोजित क्रीड़ा प्रतियोगिता में ग्रामीण परिवेश के स्कूली बच्चों के लिए यह काफी आनंदायक क्षण था. मौके पर सीआरसी मुकेश अंसारी ने बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता से बच्चों में शारीरिक विकास के साथ मानसिक विकास के अवसर भी उपलब्ध होते हैं. बताया कि दिसंबर माह में प्रखंड एवं जिला स्तर पर क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन विभाग द्वारा किया जायेगा. प्रतियोगिता में कुल पांच इवेंट आयोजित किये गये हैं. प्रत्यके विद्यालयों से प्रति कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले दो बच्चों की सूची प्रखंड स्तर पर आयोजित होने वाले प्रतियोगिता के लिये नामित किया जाना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें