25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुमका में बिना चालान के 44 ओवरलोडेड ट्रक जब्त

दुमका : एसपी शैलेन्द्र वर्णवाल व एसडीओ जिशान कमर ने शनिवार को बिना चालान लेकर और ओवरलोडड स्टोन चिप्स ढोने वाले ट्रांसपोर्ट गाड़ियों की जांच की. जैसे ही नो-इंट्री में ढील का समय शुरू हुआ कि जिले के शिकारीपाड़ा से स्टोन चिप्स लाद कर दुमका या दुमका के रास्ते बाहर जानेवाले ट्रकों को रोका गया. […]

दुमका : एसपी शैलेन्द्र वर्णवाल व एसडीओ जिशान कमर ने शनिवार को बिना चालान लेकर और ओवरलोडड स्टोन चिप्स ढोने वाले ट्रांसपोर्ट गाड़ियों की जांच की. जैसे ही नो-इंट्री में ढील का समय शुरू हुआ कि जिले के शिकारीपाड़ा से स्टोन चिप्स लाद कर दुमका या दुमका के रास्ते बाहर जानेवाले ट्रकों को रोका गया.

शम तक जब जांच का अभियान पूरा हुआ तब तक ट्रक एवं हाइवा समेत लगभग 100 गाड़ियां रोकी जा चुकी थी. इनमें से 44 गाड़ियां दुमका के पुलिस लाइन मैदान में लगवायी गयी थी. जहां पांच विभागों के अधिकारी वाहनों और चालान के कागजातों की जांच कर रहे थे. पुलिस लाइन में ट्रकों के चालक, खलासी के अलावा मालिकों की भीड़ लगी थी.
दुमका में बिना चालान के…
एसपी शैलेन्द्र प्रसाद वर्णवाल ने बताया कि शिकारीपाड़ा से दुमका के रास्ते में बिना माईनिंग चलान के और ओवरलोड कर ट्रकों व हाइवा से स्टोन चिप्स के परिवहन की शिकायतें मिल रही थी. जिसको लेकर शनिवार को विशेष जांच अभियान चलाया गया. एसपी ने कहा कि जांच के क्रम में जो वाहन सड़कों पर लगा दिये गये हैं उन्हें भी उनके चालक खोजकर या पुलिस चालक के मदद से पुलिस केन्द्र में लाया जायेगा और जिनके पास माइनिंग चालान नहीं मिला,
उसके खिलाफ खनन विभाग के अधिकारी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. एसडीओ जिशान कमर ने बताया कि गाड़ियों के कागजातों की जांच सहायक वाणिज्य कर पदाधिकारी, खनन विभाग के अधिकारी, परिवहन विभाग के अधिकारी एवं वन विभाग के अधिकारी कर रहे हैं. माइनिंग चालान के अलावा ओवरलोडड, अद्यतन रोड टैक्स, प्रदूषण नियंत्रण, आरसी आदि की जांच की जा रही है जिसे प्रस्तुत नहीं करने पर कार्रवाई की जायेगी.
लगातार मिल रही शिकायत के बाद पुलिस-प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई
दिनभर में करीब 100 से अधिक गाड़ियों को रोक कर हुई जांच

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें