वीडियो कॉन्फ्रेंस में मौजूद स्वास्थ्यकर्मी.
Advertisement
स्वास्थ्य निदेशक ने किया वीसी, कहा
वीडियो कॉन्फ्रेंस में मौजूद स्वास्थ्यकर्मी. जामताड़ा : स्वास्थ्य विभाग के निदेशक अमिताभ कौशल ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस कर गांवों में हेल्थ कैंप लगाकर कैंप में कम से कम 150 लोगों का जांच करने का निर्देश दिया. नाला कुपोषण उपचार में कुपोषित बच्चों की संख्या कम रहने पर निदेशक ने सिविल सर्जन एवं समाज कल्याण […]
जामताड़ा : स्वास्थ्य विभाग के निदेशक अमिताभ कौशल ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस कर गांवों में हेल्थ कैंप लगाकर कैंप में कम से कम 150 लोगों का जांच करने का निर्देश दिया. नाला कुपोषण उपचार में कुपोषित बच्चों की संख्या कम रहने पर निदेशक ने सिविल सर्जन एवं समाज कल्याण पदाधिकारी का जमकर फटकार लगायी.
निदेशक ने कहा कि नाला के सीडीपीओ, सेविका, सहायिका कुपोषण बच्चे के प्रति गंभीर नहीं है. कुपोषित बच्चों के लिए विभाग राशि खर्च कर रहा है, लेकिन प्रखंड स्तर के पदाधिकारी व कर्मी सरकारी राशि का दुरुपयोग करते हैं. निदेशक ने कहा कि कुपोषण केंद्र में कुपोषित बच्चों की संख्या नहीं बढ़ी तो वहां के सीडीपीओ, सेविका, सहायिका पर कार्रवाई किया जायेगा. संस्थागत प्रसव व प्रतिरक्षण में सुधार करने का निर्देश दिया. सदर अस्पताल व उपस्वास्थ्य केंद्र की साफ सफाई पर ध्यान देने का निर्देश दिया. सदर अस्पताल में छह ओपीडी प्रतिदिन चलाने का निर्देश दिया.
मौके पर सीएस डॉ मार्शल
आइन्द, एसीएमओ डॉ अशोक कुमार, सामज कल्याण पदाधिकारी विजय वर्मा, सीडीपीओ चित्रा यादव, डीपीएम दीपक कुमार गुप्ता, डीपीसी पंकज कुमार, जिला डाटा ऑपरेटर संतोष कुमार, मोलोनी राय, रणधीर शर्मा सहित अन्य मौजूद थे.
नाला कुपोषण उपचार केंद्र कुपोषित बच्चों की संख्या कम रहने पर लगी फटकार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement