18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जन-धन तहत खुले 64815 खातों से नहीं हुआ कोई लेन-देन

जामताड़ा : प्रधानमंत्री जन-धन योजना तहत खोले गये एक बड़ी संख्या के खातों में कोई लेन-देन नहीं हो रहा है. सिर्फ शून्य बैलेंस पर खातों को खोलकर छोड़ दिया गया है. प्रधानमंत्री जन-धन योजना में जिले में कुल एक लाख 83 हजार 762 खाता खोला गया था. जिसमें से ग्रामीण क्षेत्र में एक लाख 60 […]

जामताड़ा : प्रधानमंत्री जन-धन योजना तहत खोले गये एक बड़ी संख्या के खातों में कोई लेन-देन नहीं हो रहा है. सिर्फ शून्य बैलेंस पर खातों को खोलकर छोड़ दिया गया है. प्रधानमंत्री जन-धन योजना में जिले में कुल एक लाख 83 हजार 762 खाता खोला गया था. जिसमें से ग्रामीण क्षेत्र में एक लाख 60 हजार तथा शहरी क्षेत्रों में 23 हजार 86 खाता खोला गया. इन खातों में से 64 हजार 815 खाता शून्य बैलेंस पर खोला गया. शून्य बैलेंस के खातों में लेन-देन बंद है.

ज्ञात हो कि कुछ दिनों पूर्व बैंक खाता खोलने को लेकर बैंकों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. जिस तरह से लोगों ने खाता खोलने में अपनी तत्परता दिखायी है उस तरह से उसे संचालन को लेकर कोई पहल नहीं की है. हांलाकि जन धन तहत खुले खाते कभी भी निष्क्रिय नहीं होंगे. इसमें जैसे ही पैसे डाले जायेंगे खाते स्वत: सक्रिय हो जायेंगे. मगर जरूरत है कि जिस तरह से लोगों को खाता खोलने के लिये जागरूक िकया गया था उसकी तरह से इसके संचालन को लेकर भी सरकार को हर संभव प्रयास करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी इलाकों में जागरूकता अभियान चलाये जाएं. हजारों खाते बेकार पड़े हुए हैं.

कहते हैं एलडीएम
एलडीएम ए अंसारी ने कहा कि शून्य बैलेंस का खाता निष्क्रिय हो चुका है. लेन-देन नहीं होने से खाता निष्क्रिय हो जाता है, लेकिन प्रधानमंत्री जन-धन योजना के खातों को जब चाहें चालू कर सकते हैं. जब भी पैसे डालेंगे खाता सक्रिय हो जायेगा.
कार्ड बढ़ा रहा घर की शोभा
जो आंकड़े लिये गये है वे 29 अक्तूबर तक के हैं. प्रधानमंत्री जन-धन योजना में खाेले गये एक लाख 83 हजार 762 खातों में से एक लाख 20 हजार 928 खातों का कार्ड निर्गत किया जा चुका है जिसमें लगभग 63 फीसदी कार्ड यानी 75 हजार 764 को एक्टिवेट भी कर दिया गया है. रुपे कार्ड भी लोगों के पास शोभा बढ़ा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें