जामताड़ा : प्रधानमंत्री जन-धन योजना तहत खोले गये एक बड़ी संख्या के खातों में कोई लेन-देन नहीं हो रहा है. सिर्फ शून्य बैलेंस पर खातों को खोलकर छोड़ दिया गया है. प्रधानमंत्री जन-धन योजना में जिले में कुल एक लाख 83 हजार 762 खाता खोला गया था. जिसमें से ग्रामीण क्षेत्र में एक लाख 60 हजार तथा शहरी क्षेत्रों में 23 हजार 86 खाता खोला गया. इन खातों में से 64 हजार 815 खाता शून्य बैलेंस पर खोला गया. शून्य बैलेंस के खातों में लेन-देन बंद है.
ज्ञात हो कि कुछ दिनों पूर्व बैंक खाता खोलने को लेकर बैंकों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. जिस तरह से लोगों ने खाता खोलने में अपनी तत्परता दिखायी है उस तरह से उसे संचालन को लेकर कोई पहल नहीं की है. हांलाकि जन धन तहत खुले खाते कभी भी निष्क्रिय नहीं होंगे. इसमें जैसे ही पैसे डाले जायेंगे खाते स्वत: सक्रिय हो जायेंगे. मगर जरूरत है कि जिस तरह से लोगों को खाता खोलने के लिये जागरूक िकया गया था उसकी तरह से इसके संचालन को लेकर भी सरकार को हर संभव प्रयास करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी इलाकों में जागरूकता अभियान चलाये जाएं. हजारों खाते बेकार पड़े हुए हैं.