पूरी तैयारी . स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने के लिए प्रशासन ने कसी कमर
Advertisement
सात पंचायत होंगे ओडीएफ घोषित
पूरी तैयारी . स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने के लिए प्रशासन ने कसी कमर जामताड़ा : समाहरणालय के सभा कक्ष में शनिवार को डीसी रमेश कुमार दुबे ने स्वच्छ भारत मिशन को लेकर बैठक की. इस दौरान डीसी ने पिछले बैठक में दिये गये निर्देशों की समीक्षा की. जिला के सभी प्रखंड को-ऑर्डिनेटर को […]
जामताड़ा : समाहरणालय के सभा कक्ष में शनिवार को डीसी रमेश कुमार दुबे ने स्वच्छ भारत मिशन को लेकर बैठक की. इस दौरान डीसी ने पिछले बैठक में दिये गये निर्देशों की समीक्षा की. जिला के सभी प्रखंड को-ऑर्डिनेटर को निर्देश दिया कि सभी प्रखंड की सूची मंगलवार तक जमा करें ताकि पला चले कि किन-किन लाभुक ने अपने से शौचालय का निर्माण कराया है.
साथ ही मानदेय पर कार्य करने वाले वैसे कर्मी जो शौचालय निर्माण नहीं किया है इसकी भी सूची देने का निर्देश दिया. कहा झारखंड स्थापना दिवस पर जिला के सात पंचायत को ओडीएफ घोषित करने का निर्देश दिया गया है. जिसमें जामताड़ा प्रखंड के लाधना पंचायत एवं नारायणपुर प्रखंड के छह पंचायत को ओडीएफ किया जायेगा. इसके लिए पूरी तैयारी करने का निर्देश बीडीओ को दिया है.
मुख्य सचिव ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर शौचालय निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जिला में प्रतिदिन 400 से 500 शौचालय का निर्माण करें. साथ ही शौचालय निर्माण में गुणवत्ता पर ध्यान देने का निर्देश दिया. मौके पर डीसी रमेश कुमार दुबे, पीएचडी के कार्यपालक अभियंता साधु शरण मौजूद थे.
डीसी ने सभी पदाधिकारियों के साथ की बैठक
अिधकारियों के साथ बैठक करते डीसी रमेश कुमार दुबे. फोटो।
जिला के सभी प्रखंड को-ऑर्डिनेटर को मंगलवार तक लाभुकों की सूची जमा करने का निर्देश
जामताड़ा प्रखंड के लाधना पंचायत एवं नारायणपुर प्रखंड के छह पंचायत को ओडीएफ किया जायेगा
शौचालय निर्माण नहीं कराने वालों की भी सूची मांगी
निर्माण हो रहे शौचालय की अभियंता करें नियमित जांच
इस दौरान सहायक अभियंता व कनीय अभियंता को नियमित रूप से निर्माण हो रहे शौचालय की गुणवत्ता की जांच करने के निर्देश दिये गये. साथ ही जांच की प्रतिवेदन कार्यालय में जमा करने कहा गया. डीसी ने कहा कि शौचालय में गड़बड़ी पाये जाने पर सारी जवाबदेही कनीय अभियंता व सहायक अभियंता की होगी. कहा कि जिला प्रशासन द्वारा लगातार सभी प्रखंडों में रात्रि चौपाल का आयोजन किया जाता है. रात्रि चौपाल में पीएचडी के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता को भाग लेने का निर्देश दिया गया है. कहा : चौपाल में भाग नहीं लेने वाले पदाधिकारी व कर्मी पर कार्रवाई की जायेगी.
ये थे मौजूद : पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता साधु शरण, बीडीओ अमित कुमार, प्रभाकर मिर्धा, ज्ञानशंकर जायसवाल, संजय प्रसाद, पंकज कुमार रवि, जाहिर आलम, प्रखंड को-ऑर्डिनेटर बिजेन्द्र गिरी, नितेश कुमार, मोहन कुमार, नीडस के सुनीता सिंह, बलराम बेहरा सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement