18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रैन बसेरा के लिए चिह्नित हो जमीन

बैठक . नगर पंचायत व नगर परिषद के कार्यों की डीसी ने की समीक्षा, कहा जामताड़ा : जामताड़ा नगर पंचायत व मिहिजाम नगर परिषद में संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा शुक्रवार को डीसी रमेश कुमार दुबे ने की. इस दौरान डीसी ने जामताड़ा नगर पंचायत से कहा कि शहर में रैन बसेरा बनाने की कार्रवाई […]

बैठक . नगर पंचायत व नगर परिषद के कार्यों की डीसी ने की समीक्षा, कहा

जामताड़ा : जामताड़ा नगर पंचायत व मिहिजाम नगर परिषद में संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा शुक्रवार को डीसी रमेश कुमार दुबे ने की. इस दौरान डीसी ने जामताड़ा नगर पंचायत से कहा कि शहर में रैन बसेरा बनाने की कार्रवाई शुरू की जाय. इसके लिए जगह चिह्नित जल्द हो. सीओ से उन्होंने कहा कि नगर पंचायत जो जमीन चिह्नित करता है
उसे स्वीकृत करें. प्रधानमंत्री आवास योजना की गति पर डीसी ने नाराजगी जतायी. कहा जामताड़ा नपं को वित्तीय वर्ष 2015-16 में 125 यूनिट आवास का निर्माण करना था, जिसमें 81 लाभुकों को प्रथम किस्त भुगतान किया गया है. वहीं मिहिजाम नगर परिषद मे 100 युनिट आवास का लक्ष्य था. जिसमें मात्र 8 लाभुकों को प्रथम किस्त का भुगतान हुुआ है. मिहिजाम नगर परिषद के कामकाज पर डीसी ने नाराजगी जतायी. कहा : प्रधानमंत्री आवास योजना में तेजी लायें.
मिहिजाम नगर परिषद में प्रधानमंत्री आवास योजना लक्ष्य से काफी पीछे
जामताड़ा नगर पंचायत व मिहिजाम नगर परिषद की बैठक में मौजूद डीसी, एसडीओ व अन्य पदाधिकारी.
शौचालय निर्माण में ना हो कोताही
डीसी ने साफ तौर पर कहा कि नगर पंचायत व नगर परिषद दोनों शौचालय निर्माण को लेकर कोई कोताही ना बरतें. स्वच्छ भारत मिशन के तहत किसी भी हाल में शहर को ओडीएफ करने के लिए व्यापक स्तर पर काम करें. मिहिजाम नगर परिषद में 1573 शौचालय निर्माण का लक्ष्य रखा गया था. जिसमें 1164 लाभुकों को प्रथम किस्त का भुगतान कर दिया गया है तथा 157 लाभुकों को द्वितीय किस्त दिया गया है. वहीं 468 शौचालय का कार्य प्रारंभ हो गया है. साथ ही 179 शौचालय का कार्य पूर्ण हो गया है. इस कार्य में और तेजी लायें.
ये भी थे मौजूद
मौके पर डीडीसी कुमार मिथिलेश प्रसाद, एसडीओ नवीन कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी हातिम ताय राय, सीटी मैनेजर प्रभु प्रकाश उरांव, नैनसी अनुरीता हेंब्रम, जेई सुदीप्त सरकार, मनीश्वर हेंब्रम सहित अन्य मौजूद थे.
प्रशिक्षित बेरोजगार होंगे लाभान्वित
डीसी ने कहा कि दीनदयाल अंतोदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत जामताड़ा नगर पंचायत के अंतर्गत 280 व मिहिजाम नगर परिषद में 440 बेरोजगारों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण प्राप्त होने के बाद प्रशिक्षित लाभुकों को स्वरोजगार से जोड़ा जाय.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें