नारायणपुर : नारायणपुर थाना क्षेत्र के मंझलाडीह गांव के समीप एक टैकर के चपेट आने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद वाहन चालक फरार होने की फिराक में था तभी कुछ लोगों ने उसे पीछा कर गोविंदपुर-साहिबगंज मुख्य मार्ग पर करमादहा मोड़ के समीप पकड़ा. घटना गुरुवार की सुबह नौ बजे की है.
इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार वाहन संख्या जेएच 01 जेड 3342 सुबह धनबाद जा रहा था. इसी क्रम में केंदुवाडीह के मंगल मियां की पुत्री सड़क पार कर रही थी. इसी क्रम में घटना घटित हो गयी. इसे उपचार के सीएचसी नारायणपुर लाया गया है.