अच्छी पहल . कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने किया प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का शुभारंभ
Advertisement
गरीबों में बांटा गया मुफ्त गैस कनेक्शन
अच्छी पहल . कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने किया प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का शुभारंभ जामताड़ा : प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का शुभारंभ जिला स्तर पर मंगलवार को नगर भवन में किया. इस दौरान कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि कृषि मंत्री रणधीर कुमार सिंह, जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी, नाला विधायक रवींद्र नाथ महतो, जिप उपाध्यक्ष सायरा […]
जामताड़ा : प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का शुभारंभ जिला स्तर पर मंगलवार को नगर भवन में किया. इस दौरान कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि कृषि मंत्री रणधीर कुमार सिंह, जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी, नाला विधायक रवींद्र नाथ महतो, जिप उपाध्यक्ष सायरा बानो, मिहिजाम नगर परिषद अध्यक्ष जयश्री देवी, उपायुक्त रमेश कुमार दूबे, डीडीसी कुमार मिथिलेश प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर कृषि मंत्री श्री सिंह ने कहा कि 01 नवंबर का दिन झारखंड का एतिहासिक दिन है. पूरे राज्य में 01 लाख गरीब बीपीएल परिवारों को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत मुफ्त में गैस कनेक्शन दिया गया.
साथ में गैस चूल्हा भी दिया गया. मंत्री ने कहा कि आने वाले तीन साल में पूरे राज्य में 23 लाख परिवारों को गैस कनेक्शन दिया जायेगा. जिसका शुरुआत आज से प्रारंभ कर दिया गया. राज्य सरकार ने खाद्य आपूर्ति योजना के तहत अनाज का वितरण किया जा रहा है. उसी के तर्ज पर जामताड़ा जिला में 88 हजार बीपीएल परिवारों को गैस कनेक्शन दिया जायेगा. कहा : रघुवर सरकार झारखंड को विकसित राज्य में खड़ा करना चाह रहे हैं जो जल्द ही विकसित राज्य के रूप में जाना जायेगा.
केंद्र सरकार द्वारा संपूर्ण भारत में स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय का निर्माण किया जा रहा है. प्रधानमंत्री ने गांधी जी के सपनों को पूरा कर रहे हैं. ग्राम सभा के माध्यम से योजना बनाओ अभियान के तहत सभी गांवों में योजना को लिया गया जो सरकार ने धीरे धीरे पूरा कर रहा है. जनता को अच्छा दिन अब दिखने लगा है. मंत्री ने कहा डोभा का निर्माण होने से जहां किसान को पटवन का साधन हो गया है. वहीं मछली पालन कर एक आमदनी का स्रोत भी बढ़ गया है.
कार्यक्रम में ये थे उपस्थित
डीडीसी कुमार मिथिलेश प्रसाद, एसी विधान चंद्र चौधरी, खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी विजय वर्मा, डीटीओ महेंद्र मांझी, सांसद प्रतिनिधि श्यामलाल हेंब्रम, बीस सूत्री उपाध्यक्ष संतन मिश्रा, भाजपा जिला अध्यक्ष सुकमुनी हेंब्रम, बीडीओ अमित कुमार, गैस एजेंसी के प्रोपराइटर संजय पाहन सहित अन्य मौजूद थे.
25 महिलाओं को दिया गया कनेक्शन
सन्नी मरांडी, लोगोमुनी सोरेन, बिदोनी हांसदा, सदामुनी मुर्मू, होपनी मोहली, आलादी मरांडी, बबीता मुर्मू, कल्याणी देवी हेंब्रम, बिमोली मरांडी, भवानी चित्रकार, वीणा दास, अनिता सोरेन, सनिता देवी, उषा मंडल, शिवानी मंडल, जनता मंडल, चंपा मंडल, सरस्वती मंडल, छुटिया बीबी, फिरोजा बीबी, कान्ति देवी, पुष्पा देवी, रेणुका बर्द्धन, चंदना देवी एवं गायत्री सेन को गैस कनेक्शन दिया गया.
शहर के 25 लाभुकों को मिला केंद्र की योजना का लाभ
लाभुकों के बीच गैस कनेक्शन बांटते मंत्री रणधीर सिंह, विधायक इरफान अंसारी व रविंद्र महतो, मौजूद अन्य.
88 हजार गरीब महिलाओं को मिलेगा गैस कनेक्शन
जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी ने कहा यह योजना पूर्व के ही सरकार द्वारा लागू किया गया था. वर्तमान सरकार योजना का नया रूप देकर लागू किया जा रहा है. कहा : जिला के सभी गरीब बीपीएल परिवारों को गैस कनेक्शन सरकार को देना होगा. तभी योजना को सफल रूप से संचालन माना जायेगा. योजना बनाओ अभियान के तहत लिये गये योजना में से एक भी योजना का स्वीकृति नहीं किया गया और पुन: योजना बनाओ अभियान चलाया गया.
समय पर मिले गैस तभी सार्थक होगी सरकार की सोच
वहीं नाला विधायक रवींद्र नाथ महतो ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्जवल योजना बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है. जामताड़ा जिला में मात्र दस प्रतिशत ही गैस कनेक्शन है जो अन्य जिलों के अपेक्षा काफी पिछड़ा हुआ जिला है. विभाग से योजना मेें तेजी लाने का मांग किया. कहा पूर्व के सरकार ने भी जनता के लिए जन कल्याण कारी योजना चलायी थी, जो आज भी बरकरार है. वहीं गैस एजेंसी से मांग किया कि लाभुकों को समय पर गैस मुहैया कराना चाहिये. तभी सरकार की सोच सार्थक होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement