कार्यक्रम. विभिन्न पंचायतों में ग्राम सभा, ग्रामीणों ने दी योजनाओं को मुहर
Advertisement
ग्रामीणों ने गढ़े विकास के नये आयाम
कार्यक्रम. विभिन्न पंचायतों में ग्राम सभा, ग्रामीणों ने दी योजनाओं को मुहर जामताड़ा : सरकार के निर्देश पर गुरुवार को जिले के विभिन्न पंचायतों में ग्राम सभा का आयोजन किया गया. मिली जानकारी के मुताबिक इस आयोजन में लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. लोगों की सहमति से ग्राम सभा में विकास के नये […]
जामताड़ा : सरकार के निर्देश पर गुरुवार को जिले के विभिन्न पंचायतों में ग्राम सभा का आयोजन किया गया. मिली जानकारी के मुताबिक इस आयोजन में लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. लोगों की सहमति से ग्राम सभा में विकास के नये आयाम ग्रामीणों ने खुद गढ़े. जामताड़ा प्रखंड अंतर्गत कुशबेदिया पंचायत के सबडीहा गांव में हमारी योजना हमारा विकास के तहत ग्रामसभा का आयोजन किया गया, जिसमें जिला परियोजना पदाधिकारी मोतीउर रहमान ने जिला स्तरीय पदाधिकारी के रूप में भाग लिया.
ग्रामसभा में ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाये गये अभियान हमारी योजना हमारा विकास के तहत तीन वर्षीय योजनाओं के चयन को लेकर जानकारी दी. कहा : जो भी योजनायें ली जायेगी वो तीन वर्ष के लिए होगी. इसलिए ग्रामीणों ने पेयजल, स्वच्छता, कृषि-भूमि, लघु सिंचाई, स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कौशल विकास, खाद्य सुरक्षा सहित अन्य योजनाओं का चयन किया. जिला स्तरीय पदाधिकारी श्री रहमान ने ग्रामीणों से चयनित योजनाओं का प्रपत्र भरवाया. मौके पर मुखिया सोनाली मुर्मू, उप मुखिया सोहराब अंसारी सहित वार्ड सदस्य, स्वयं सेवक के अलावे काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement