नारायणपुर. रिम्स में इलाजरत मिनहाज की हुई मौत
जामताड़ा. व्हाट्सएप पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में गिरफ्तार नारायणपुर के मिनहाज अंसारी की रिम्स में इलाज के दौरान रविवार की सुबह को मौत हो गयी. यह खबर आने के बाद मिनहाज के गांव दिघारी में माहौल काफी तनावपूर्ण है. पुलिस के प्रति ग्रामीणों का काफी आक्रोश देखा जा रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि मामले में जो लोग दोषी हैं, उन पर हत्या का मामला दर्ज कर आजीवन कारावास हो.आरोपित दारोगा हरिश पाठक को बरखाश्त कर उस पर मुकदमा चले. एसपी को भी हटाया जाये.
डीसी को आवेदन सौंपा : दिघारी के ग्रामीणों का एक लिखित हस्ताक्षरयुक्त आवेदन डीसी को सौंपा जा रहा है. जिसमें ग्रामीणों ने कहा है कि दारोगा पर 302 का मुकदमा चलाकर 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया जाय. आवेदन में कहा गया है कि सोनू सिंह व अरुण सिंह ने भी दारोगा के साथ मिलकर मारा है. उस पर भी 302 का मुकदमा चलाया जाये.
पुलिस चौकस: पुलिस प्रशासन भी चौकस है. कई थानों की करीब 400 की संख्या में पुलिस नारायणपुर थाने में कैंप कर रही है. शव के पहुंचने के बाद माहौल का शांति बनाये रखने की अपील की जा रही है. इससे पहले पुलिस व ग्रामीणों ने बैठकर लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की है.
मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान
मुख्यमंत्री ने संज्ञान लेते हुए 14 अक्टूबर को मुख्य सचिव राजबाला बर्मा को नारायणपुर भेज रहे है. स्थानीय विधायक डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि उनका मुख्यमंत्री से बात हुई है.
मुख्यमुंत्री रघुवर दास ने परिजनों को दो लाख रुपये का चेक देने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया है कि मामलें में जो भी दोषी होगा, उन पर कड़ी कारवाई की जायेगी. विधायक ने कहा : पुलिस की पिटायी से मिनहाज की मौत हुई है. आरोपी दारोगा एवं अन्य पर हत्या का मामला दर्ज हो. कहा कि मिनहाज घर का एकमात्र कमाउ लड़का था. पिता उमर शेख लकड़ी चीरता है. घर की माली हालात ठीक नहीं है. सरकार उनके परिवार को 25 लाख रुपये का मुआवजा सहित सारी सुविधाएं दे.