18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जर्जर भवन में चल रहा बिजली विभाग

बदहाली. मिहिजाम विद्युत अवर प्रमंडल कार्यालय जर्जर मिहिजाम : जिस विभाग को जनता प्रतिमाह करोड़ों की राशि सरकारी राजस्व के रुप में देती है. वहां जाने पर लोगों के लिए न तो बैठने व्यवस्था है और न ही कर्मचारियों के लिए कोई व्यवस्था है. यह हाल कानगोई स्थित विद्युत अवर प्रमंडल कार्यालय का है. यह […]

बदहाली. मिहिजाम विद्युत अवर प्रमंडल कार्यालय जर्जर

मिहिजाम : जिस विभाग को जनता प्रतिमाह करोड़ों की राशि सरकारी राजस्व के रुप में देती है. वहां जाने पर लोगों के लिए न तो बैठने व्यवस्था है और न ही कर्मचारियों के लिए कोई व्यवस्था है. यह हाल कानगोई स्थित विद्युत अवर प्रमंडल कार्यालय का है. यह पूरी तरह जर्जर अवस्था में है. कानगोई विद्युत सबस्टेशन के एक हिस्से में विद्युत कार्यालय बना हुआ है. इसी कार्यालय में अवर विद्युत प्रमंडल मिहिजाम के अभियंता एवं सहायक अभियंता का कार्यालय भी है,
जिनके जिम्मे मिहिजाम के अलावे जिले के नाला कुंडहित एवं फतेहपुर प्रखंडो के लाखों उपभोक्तओं को बिजली उपलब्ध कराने का दायित्व है. बता दें कि आठ साल पूर्व बनकर तैयार हुआ यह कार्यालय भवन वर्तमान में बिलकुल जर्जर हो चुका है और कभी भी छत सर के ऊपर गिरकर कोई दुर्घटना हो सकती है. इसकी छत से जगह जगह पानी का रिसाव होता है. कार्यालय में दो कमरे हैं. जिसमें कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों के तरीके से बैठने की जगह भी नहीं है. कागजी दस्तावेजों को रखने की पर्याप्त सुविधा उपलब्ध नहीं रहने से विभाग के संचिकाओं को नुकसान पहुंच रहा है. उपभोक्ता एवं विभाग के लेखा जोखा से संबंधी कई महत्वपूर्ण पुराने कागजात तो अब दीमक एवं धूल की भेंट चढ़कर नष्ट हो जाने के कगार पर आ गये है.
जिनसे शायद ही कोई जानकारी निकालना संभव हो सके. कार्यालय के एक कमरे में विभागीय कर्मचारी अपना काम निपटाते हैं जबकि दूसरे कमरे में विद्युत उपकरण भरा पड़ा है. शायद यही कारण है कि विभाग के पदाधिकारी कार्यालय में नियमित नहीं बैठकर अपने घर से ही कार्यालय कार्यों का निबटारा करते हैं. जबकि दूर दराज एवं ग्रामीण इलाकों से आने वाले उपभोक्ता साहब के आने के इंजतार में कार्यालय में घंटों प्रतीक्षा करते हैं. विभाग के कर्मचारीयो का कहना है कि भवन की दशा में सुधार के लिए कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. इसी हालात में काम करना विवशता है. कई बार विभाग के वरीय पदाधिकारियों को इससे अवगत कराया गया है. कायदे से मिहिजाम अवर प्रमंडल कार्यालय को विभिन्न सुविधाओं से लैस भवन उपलब्ध कराया जाना चाहिए था.
अवरप्रमंडल के अधीन मिहिजाम के साथ साथ जिले के तीन प्रखंड क्षेत्र शामिल हैं. जिसमें कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों के काम करने की जगह के अलावा यहां अपनी समस्या लेकर आने वाले उपभोक्ताओं को भी बैठने की उचित स्थान मिल सके.करीब 15 वर्ष पूर्व विद्युत महकमा ने उपभोक्ताओं की बढ़ती संख्या एवं ससमय कार्य पूरा करने के उद्देश्य से जामताड़ा अवर प्रमंडल से मिहिजाम, नाला, कुंडहित, फतेहपुर को अलग कर नया अवरप्रमंडल मिहिजाम को अधिसूचित किया था.
एक लम्बे कालखंड में विभाग का कार्यालय भाड़े के मकान में जारी रहा. कानगोई सब स्टेशन के आरम्भ होने पर दो कमरे का भवन को ही अवर प्रमंडल कार्यालय के तौर पर मान्यता मिली. यह विभाग जितना महत्वपूर्ण है. व्यवस्था उतनी ही चौपट है. न तरीके से काम करने की जगह और न विद्युत उपकरणों के सही रख रखाव की व्यवस्था है.
क्या कहते हैं कनीय अभियंता
अवर प्रमंडल के कनीय अभियंता सीताराम चैतम्बा का कहना है कि भवन निमार्ण सिविल विभाग का काम है. विद्युत विभाग के वरीय अधिकारियों को भवन के हालात से अवगत कराया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें