फतेहपुर : गोविंदपुर-साहेबगंज मुख्य मार्ग पर कैराबनी मोड़ के समीप शुक्रवार रात के करीब नौ बजे सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार देवघर जिला के पालोजोरी थाना क्षेत्र के पाटनपुर गांव के तीन युवक एक बाइक पर आ रहे थे. इसी क्रम में कैराबनी मोड़ के समीप बाइक के नियंत्रण खो जाने से तीनों गिर पड़े.
जिससे दो को गंभीर चोट लगी है. जबकि दुर्घटना के बाद एक भाग गया. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. घटना स्थल पर गंभीर रूप से घायलों को पुलिस स्थानीय क्लीनिक ले गई, लेकिन घायलों की गंभीरता को देखते हुए रेफर कर दिया गया. रास्ते में ही रितेश कापड़िया का निधन हो गया. जबकि घायल सिकंदर कापड़िया का इलाज धनबाद में हो रहा है. पुलिस ने बताया कि बाइक को जब्त कर लिया गया.