जामताड़ा : डीएवी स्कूल जामताड़ा में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया. प्राचार्य जीएन खान एवं समस्त अध्यापकों ने भारत के महान शिक्षाविद डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तसवीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये. इस अवसर पर विद्यालय के वरीय शिक्षक सुबोध कुमार दास ने उनके व्यक्तित्व एवं कर्त्तव्य पर प्रकाश डाला.
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक संजीव सिंह, डॉ अश्विनी दूबे, मनोज पांडेय, सुमन झा, राकेश झा, प्रदीप कु मार सिंह, कमलेश प्रसाद, मनोज पोद्दार, श्रुतिदेव झा, नवीन सिंह, नागेंद्र कुमार, प्रसून घोषाल, भोला महतो सहित कर्मचारीगण जीसी गोरांय, अंकुर द्विवेदी, रोबीन दास, अनुपम कुमार लाभ, अजय सिंह, खुर्रम खां, सुखदेव मंडल, जितेन हाड़ी का विशेष योगदान रहा.