जामताड़ा : जिला पशुपालन कार्यालय में बुधवार को जिला पशुपालन महासंघ एवं पशु चिकित्सक संघ के तत्वावधान में एक बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला पशुपालन संघ के सचिव मणिशंकर कुमार ने कहा कि पशु चिकित्सालय बस्ती पालाजोड़ी में कार्यरत चतुर्थवर्गीय कर्मचारी राजन राय को पांच माह से वेतन नहीं मिला है. जबकि बायोमैट्रिक सिस्टम से हाजरी भी बनाया गया है. मुखिया द्वारा उपस्थित पंजी में सत्यापन किया गया है.
उसके बावजूद भी अनुमंडल पशुपालन पदाधिकारी द्वारा वेतन नहीं दिया जा रहा है. जिला पशुपालन पदाधिकारी से संघ द्वारा दो बार मुलाकात कर समस्या को रखा गया, लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिला. बैठक में संघ द्वारा निर्णय लिया गया कि शुक्रवार को जिला पशुपालन पदाधिकारी से एक प्रतिनिधि मिलकर समस्या के बारे में कहा जायेगा. विभाग द्वारा अमल नहीं किये जाने पर सोमवार से बाध्य होकर जिला पशुपालन कर्मी कार्य बहिष्कार करेंगे. मौके पर अर्जुन सिंह, पप्पू कुमार, अब्दुल रज्जक, तारकेश्वर मेहरा, प्रमोद कुमार सहित अन्य मौजूद थे.