मुरलीपहाड़ी : डाभाकेंद पंचायत के मुरलीपहाड़ी में लो वोल्टेज बिजली मिलने से उपभोक्ता परेशान है. उपभोक्ताओं का कहना है कि मुरलीपहाड़ी गांव में विभाग द्वारा एक मात्र 25 केजी का ट्रांसफॉर्मर लगाया गया है जिससे इस बड़ी आबादी में बिजली आपूर्ति अच्छी तरह नहीं हो पाती है. चौक पर करीब एक सौ दुकान है और गांव में पचास-साठ उपभोक्ता है.
दोनों जगहों के उपभोक्ता को एक ही ट्रांसफॉर्मर से कनेक्शन दिया जाना विभाग की नाइंसाफी है. उपभोक्ता सुरेश मंडल, इदरीश अंसारी, बहादूर साह, फुरकान, मो असगर, वकील अंसारी, गुलसेद अंसारी ने बताया कि बिजली विभाग को यहां से प्रत्येक माह अच्छी राजस्व की प्राप्ती होती है. उसके बाद भी यहां लौ वोल्टेज की समस्या का निदान नहीं निकाला जा रहा है. उपभोक्ताओं ने कहा कि विभाग एक और ट्रांसफॉर्मर लगाने की दिशा में शीघ्र पहल नहीं करता है तो हमलोग आंदोलन को विवश होंगे. इस बाबत बिजली विभाग के अभियंता दीपक खलखो ने कहा कि मुरलीपहाड़ी में लो वोल्टेज की समस्या व्याप्त है. इसकी जानकारी अब तक नहीं मिली है. यदि एक और ट्रांसफॉर्मर के लिये उपभोक्ता आवेदन देते हैं तो आवश्यक पहल किया जायेगा.