जामताड़ा नगर : युवा कांग्रेस कमेटी के कार्यालय राजबारी में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी की पुण्यतिथि मनायी गया. मौके पर जामताड़ा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विनोद क्षत्रिय, कांग्रेस जिला महासचिव हरिमोहन मिश्र, कांग्रेस जिला महासचिव कराली चरण सख्रेल, प्रखंड अध्यक्ष अशोक नायक, हमिद सुमन सहित कांग्रेस के कई वरीय नेताओं ने उनकी चित्र पर माल्यापर्ण किया.
जामताड़ा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विनोद क्षत्रिय ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज हम जिस इलेक्ट्रॉनिक युग में जी रहे है वो उनकी ही देन है. हमे उन्के बताये रास्ते पर चलना चाहिए. वहीं इंटक सह कांग्रेस जिला महासचिव हरिमोहन मिश्र ने कहा कि स्व राजीव गांधी ने भारत को विकास की ओर ले जाने का काम किया है. हम उनके बारे में जितना भी बखान करे वो कम है.
उन्होंने कहा कि वो विकास पुरुष थे जिन्होंने भारत को एक नई दिशा देने का काम किया है. वे युवाओं के आदर्श थे. मौके पर गरीब बच्चों को भोजन कराया गया. इस पुण्यतिथि में सभी युवाओं ने संकल्प लिया की वे उनके बताये रास्ते पर चलेंगे. मौके पर इरफान अली, तनवीर आलम, गुड्डु रजक, विमल राउत, अम्मु शेख , तशलीम आलम, राजू शेख, विजय दुबे, हमिद सुमन, प्रकाश मंडल आदि उपस्थित थे.