सफेदपोशों की सह पर माफिया बेखौफ
जामताड़ा : इन दिनों जामताड़ा में कोयला चोरों के हौसले बुलंद हैं. वैसे प्रशासन तो कोयले के अवैध धंधे पर रोक लगाने का दंभ भरती है लेकिन चोरी पर रोक नहीं लग पाता. चितरा कोलयरी से प्रतिदिन करीब दो सौ डंपर कोयला जामताड़ा रेलवे साइडिंग में लाया जाता है.
इस क्रम में रास्ते में कई जगहों पर डंपरों को रोक रोक कर कोयले की चोरी होती है. ये जगह सोरेनपाड़ा, तांबा जोड़, धसनियां, उदलबनी, कोलाडाबर स्थित मुख्य सड़क के बगल गांव मुख्य हैं. डंपर से चोरी कर उतारे गये कोयले क ी कमी को पूरा करने के लिये वाहन चालक वाहन की मिली भगत से डंपर के ऊपर लदे कोयले में बालू, पत्थर, पानी आदि डाल दिया जाता है.