21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनरेगा का मिले लाभ : डीडीसी

कुंडहित : जामताड़ा के उपविकास आयुक्त मुकुल कुमार पांडे ने प्रखंड के आंबा पंचायत में चल रहे मनरेगा का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में बीडीओ को तालाब निर्माण करा रहे के जमीन मालिक को सार्वजनिक उपयोग करने के लिये कोर्ट से डीड संबंधी योजना पंजी में लगाकर रखने का निर्देश दिया. मनरेगा योजना संख्या […]

कुंडहित : जामताड़ा के उपविकास आयुक्त मुकुल कुमार पांडे ने प्रखंड के आंबा पंचायत में चल रहे मनरेगा का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में बीडीओ को तालाब निर्माण करा रहे के जमीन मालिक को सार्वजनिक उपयोग करने के लिये कोर्ट से डीड संबंधी योजना पंजी में लगाकर रखने का निर्देश दिया.

मनरेगा योजना संख्या 04/13-14 का निरीक्षण के क्रम में श्री पांडे ने जमीन मालिक स्वाधीन चक्रवर्ती से बात चीत के दौरान कहा कि तालाब में मछली पालने के लिये आपका अधिकार रहेगा, तालाब के पानी पर सभी ग्रामीणों का अधिकार होगा. कनीय अभियंता कुंदन कुमार से तालाब निर्माण का प्राक्लन राशि एवं अब तक कितने रुपये का कार्य कराया गया है के बारे में जानकारी ली.

कनीय अभियंता श्री कुमार ने बताया कि अभी तक एक लाख 35 हजार रुपया का कार्य कराया जा चुका है. मजदूरों को लगभग एक लाख रुपया का भुगतान किया जा चुका है. तालाब निरीक्षण के पहले पंचायत में जॉब कार्ड, मजदूर पंजी, आवेदन पंजी, डिमांड पंजी, परिसंपत्ति पंजी, शिकायत पंजी, कैश बुक पंजी, योजना पंजी का निरीक्षण किया. मास्टर रोल के आधार पर जॉब कार्ड का निरीक्षण किया गया जो कि सही पाया गया. आंबा पंचायत में पांच गांव हरनंदनपुर, रामपुर, शगुना, कुमारपुर, बनकाटा में आज तक मनरेगा योजना का कोई भी कार्य नहीं कराया गया है.

डीडीसी ने बीडीओ श्रीमत सोरेन को निर्देश दिया कि इन पांचों गांवों में अविलंब मनरेगा योजना चालू कर मजदूरों को रोजगार दे. डीडीसी ने बीडीओ को निर्देश दिया कि जब कार्ड धारी मजदूरों के घर-घर जाकर आधार कार्ड नंबर का मिलान करें. आने वाले समय में मजदूरों का मजदूरी भुगतान सीधे खाते में जमा किया जायेगा. ऐसा करने से बिचौलिया प्रथा खत्म होगा.

डीडीसी ने कहा वैसे मजदूर जो एक महीना से काम नहीं मांगा है उसका जॉब कार्ड रद्द कर दें. डीडीसी श्री पांडे ने निरीक्षण के दौरान क्षेत्र में कुंवा के पास लगाये गये लहलहाती फसल को देखकर बहुत प्रसन्न हुए. उन्होंने कहा कि कुंवा से किसान आत्मनिर्भर हुए हैं. मौके पर बीपीओ मरियस मुमरू, कनीय अभियंता जनार्धन मंडल, पंचायत सचिव विनय झा, मुखिया दुलु सिंह टुडू आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें