नाला : नाला सिंचाई विभाग की अतिथिशाला में जिलास्तरीय पुलिस पदाधिकारी की क्राइम मीटिंग हुई. क्राइम मीटिंग की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने की. इस दौरान उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के आम लोगों की समस्याओं का निराकरण हेतु पुलिस की ओर से जनता दरबार का आयोजन किया जायेगा ताकि जनता अपनी समस्या को व्यावहारिक रूप से पुलिस प्रशासन के समक्ष रख पायेंगे.
इससे जनता और पुलिस के बीच समन्वय स्थापित होगी. उन्होंने कहा कि 20 जून को कुंडहित में तथा 27 जून को नारायण पुर में जनता दरबार होगी. उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक थाने में शौचालय क्रियान्वित होगी एवं साफ-सफाई का विशेष ध्यान भी रखा जायेगा. बैठक में पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. लंबित कांडों को जल्द निष्पादन करने तथा अभियान चलाकर वारंट तथा कुर्की का निष्पादन की भी समीक्षा की.
नन बैंकिंग कंपनी के कांडों को टीम गठित कर निष्पादन करने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस क्राइम मीटिंग में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पूज्य प्रकाश, मुख्यालय डीएसपी जयदीप लकड़ा, आरक्षी निरीक्षक बाल्मिकी सिंह, नाला, जामताड़ा, नारायणपुर, सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे. कार्यक्रम के समापन पर एसपी के नेतृत्व में सामूहिक राष्ट्रीय गीत गाया गया.