21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गो-गो गोविंदा से मिली फिल्मी दुनिया में इंट्री

जामताड़ा : ओ माई गॉड, कांची, सर ऑफ सरदार, प्रेम रतन धन पायो सहित कई फिल्मों में गाने गा चुके बॉलीवुड गायक अमन तीरखा का कहना का ईश्वर की असीम कृपा होती है तो तब कोई व्यक्ति एक अच्छा गायक बनता है. एक रियलिटी शो ने मुझे गायक बना दिया. ठाकुर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंंड […]

जामताड़ा : ओ माई गॉड, कांची, सर ऑफ सरदार, प्रेम रतन धन पायो सहित कई फिल्मों में गाने गा चुके बॉलीवुड गायक अमन तीरखा का कहना का ईश्वर की असीम कृपा होती है तो तब कोई व्यक्ति एक अच्छा गायक बनता है. एक रियलिटी शो ने मुझे गायक बना दिया. ठाकुर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंंड टेक्नोलॉजी में जब इंजीनियरिंग प्रथम वर्ष का छात्र था तब मुझे लगा कि मैं गायक बन सकता हूं. कॉलेज में स्टेज शो प्रोग्राम किया करता था.

वर्ष 2005 में इंडो-पाक म्यूजिकल रियलिटी शो सुर क्षेत्र आया जिसमें मैं भाग लिया और ओवर ऑल चैंपियन रहा. उस रियलिटी शो में आशा भोंसले, सुरेश वाडेकर, गुलाम अली, रुमा लैला आदि जज .थे. सभी ने मेरी आवाज की तारीफ की. शो के संचालक प्रसिद्ध गायक और संगीतकार हिमेश रेसमिया थे. प्रभु देवा की फिल्म आयी थी ओ माई गॉड उन्होंने मुझे फिल्म पहली बार ब्रेक दिया. उस फिल्म का गाना था- गो-गो गोविंदा… इस गाने ने मुझे फिल्म में पहचान दी. गायकी का कारवां बढ़ता गया.

संगीत के साथ फिट रहना भी जरूरी : संगीत की तालीम के बिना अच्छा गायक बनना नामुमकिन है. रियलिटी शो की सफलता के बाद मैंने शास्त्री संगीत की तालीम ली. रामपुर घराने के उस्ताद मकबुल हुसैन साहब से मैंने तालीम ली. संगीत की तालीम के कारण ही मैं क्लासिकल, सूफी, भजन, शास्त्री आधारित गीत, रॉक आदि सभी तरह के गा पाने में सक्षम हूं. पहले गीत इसलिए अमर हैं कि वे उसमें राग और सुर का अनोखा संगम है. वे हजारों साल तक सुनें जायेंगे. आज के गाने सप्ताह-दस दिन भी चल जाये तो काफी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें