जामताड़ा : ओ माई गॉड, कांची, सर ऑफ सरदार, प्रेम रतन धन पायो सहित कई फिल्मों में गाने गा चुके बॉलीवुड गायक अमन तीरखा का कहना का ईश्वर की असीम कृपा होती है तो तब कोई व्यक्ति एक अच्छा गायक बनता है. एक रियलिटी शो ने मुझे गायक बना दिया. ठाकुर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंंड टेक्नोलॉजी में जब इंजीनियरिंग प्रथम वर्ष का छात्र था तब मुझे लगा कि मैं गायक बन सकता हूं. कॉलेज में स्टेज शो प्रोग्राम किया करता था.
वर्ष 2005 में इंडो-पाक म्यूजिकल रियलिटी शो सुर क्षेत्र आया जिसमें मैं भाग लिया और ओवर ऑल चैंपियन रहा. उस रियलिटी शो में आशा भोंसले, सुरेश वाडेकर, गुलाम अली, रुमा लैला आदि जज .थे. सभी ने मेरी आवाज की तारीफ की. शो के संचालक प्रसिद्ध गायक और संगीतकार हिमेश रेसमिया थे. प्रभु देवा की फिल्म आयी थी ओ माई गॉड उन्होंने मुझे फिल्म पहली बार ब्रेक दिया. उस फिल्म का गाना था- गो-गो गोविंदा… इस गाने ने मुझे फिल्म में पहचान दी. गायकी का कारवां बढ़ता गया.