21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

325 बेरोजगारों को मिला रोजगार

स्थापना दिवस पर रोजगार मेला का डीसी ने किया उदघाटन जामताड़ा : स्थापना दिवस महोत्सव पर नगर भवन में रोजगार मेला का दीप प्रज्ज्वलित कर डीसी शांतन कुमार अग्रहरि, डीडीसी कुमार मिथिलेश, जिप अध्यक्षा दीपिका बेसरा तथा उपाध्यक्ष शायरा बानो ने संयुक्त रूप से किया. डीसी श्री अग्रहरि ने कहा कि रोजगार मेेला मुख्य उद्देश्य […]

स्थापना दिवस पर रोजगार मेला का डीसी ने किया उदघाटन

जामताड़ा : स्थापना दिवस महोत्सव पर नगर भवन में रोजगार मेला का दीप प्रज्ज्वलित कर डीसी शांतन कुमार अग्रहरि, डीडीसी कुमार मिथिलेश, जिप अध्यक्षा दीपिका बेसरा तथा उपाध्यक्ष शायरा बानो ने संयुक्त रूप से किया. डीसी श्री अग्रहरि ने कहा कि रोजगार मेेला मुख्य उद्देश्य है बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराना. रोजगार मेला से बेरोजगारों का पलायन सुरक्षित होता है. संप से हजारों का हर वर्ष पलायन होता है जो पूर्ण रूप से असुरक्षित होता है.
इस रोजगार मेला का लक्ष्य है छह हजार बेरोजगारों को रोजगार देना. जामताड़ा में चार वर्ष में मात्र चार वार ही रोजगार मेला लगाया गया है. लेकिन इसबार से जिला प्रशासन का प्रयास है कि वर्ष चार वार मेला लगाया जाय ताकि बेराजगारों को अधिक से अधिक रोजगार मिले. श्री अग्रहरि ने जानकारी देते हुए कहा कि वर्ष 1948 में अंतरराष्ट्रीय संगठन ने प्रस्ताव दिया था कि दुनिया से यदि अपराध को खत्म करना है तो अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराया जाय. इसी आलोक में भारत सरकार ने भी हर जिलों में रोजगार मेला लगाने का प्रस्ताव दिया था.
अपने संबोधन के बाद उन्होंने चार युवकों को विभिन्न कंपनी में नियुक्ति पत्र दिया. नियुक्ति पत्र पाने वालों में देवलाल मुर्मू, वैद्यनाथ हांसदा, मुकेश कुमार शर्मा, राजीव मंडल शामिल हैं. इसके बाद उन्होंने मेला में लगाये गये 18 स्टॉलों को बारी बारी से निरीक्षण किया. कंपनी द्वारा लगाये गये स्टॉल के लोगों से पूछताछ किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें