जामताड़ा : जेटेट सफल पारा शिक्षकों शिक्षक नियुक्ति में खाली पड़े सीटों पर सीधे नियुक्ति करने को लेकर जामताड़ा समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. मांगों से संबंधित एक पत्र उपायुक्त जामताड़ा के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को दिया. अध्यक्षता चांद आलम तथा संचालन रंजीत पाल ने किया. धरना को संबोधित करते हुए संघ के युवा जिला अध्यक्ष महताब आलम ने कहा कि राज्य की वर्तमान राज्य सरकार के गलत नीति के कारण सारी अर्हता रहने के बाद भी जेटेट सफल होने के बाद भी पारा शिक्षक हैं और जबकि हमसे कम अंक लाने वाले गैर पारा के अभ्यर्थी विद्यालय में शिक्षक बन गये हैं.
इस अन्याय के खिलाफ संघ द्वारा 27 दिनों तक धरना प्रदर्शन के बाद राज्य के शिक्षा सचिव ने तीन माह के अंदर नया विज्ञापन जारी करने का आश्वासन दिया था. लेकिन तीन माह बीत जाने के बाद भी विज्ञापन जारी नहीं किया गया. यदि दो मई से पूर्व विज्ञापन जारी कर सीधे समायोजन नहीं किया गया तो जेटेट पारा शिक्षक संघ के बैनर तले अागामी तीन मई से जिले के सभी जेटेट सफल पारा शिक्षक रांची राज भवन के समक्ष अनिश्चिकालीन धरना पर बैठ जायेंगे.
उन्होंने कहा कि राज सरकार हम जेटेट पारा शिक्षकों से और कितनी अग्नि परीक्षा लेगी. इसके अलावे जिला सचिव राजीव दत्ता ने कहा कि राज्य सरकार हमारा समायोजन सरकारी शिक्षक के रूप में समय से पूर्व करें नहीं तो हम प्रदेश नेतृत्व के अह्वान पर सामूहिक आत्म दाह करेगें. उन्होंने जिले के सभी पारा शिक्षकों से अह्वान किया कि तीन मई को रांची कूच करें. इसके अलावे सुमन सिंह, राजाराम मंडल, अख्तर अंसारी समेत अन्य कइयों ने धरना को संबोधित किया. मौके पर कासिम अंसारी, अजीत सिंह, असीम चक्रवर्ती, संतोष कुमार, सफाउल अंसारी समेत कई पारा शिक्षक प्रमुख रूप से मौजूद थे.