जामताड़ा : अब सदर अस्पताल में लोगों को एक्स-रे के लिए 50 की जगह अब 70 रुपये खर्च करने होंगे. गुरुवार को अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक में बढ़ायी गयी राशि की घोषणा कर दी गयी है.
बैठक की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त मुकुल कुमार पांडेय कर रहे थे. उन्होंने निजी क्लिनिकों पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए कहा है कि ऐसे क्लिनिक जो वायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट का पालन नहीं कर रहे हैं. उनके खिलाफ जांच कमेटी बैठाया जाय. उन्होंने निर्देश दिया कि जिला आरसीएच पदाधिकारी व जिला अपर चिकित्सा पदाधिकारी के लिए दो कंप्यूटर खरीदा जाय.
साथ ही उन्होंने कहा कि बढ़ती महंगाई को देखते हुए एक्सरे शुल्क को बढ़ा दिया जाये. पूर्व में एक्सरे शुल्क 50 रुपया था जिसे बढ़ा कर 70 रुपया कर दिया गया. साथ ही सफाई के लिए जो सामग्री खरीदना है उसे खरीदने का निर्देश प्रज्ञा फाउंडेशन को दिया गया. मौके पर उन्होंने कहा की मरीज को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो उसको विशेष ध्यान में रखने की जरूरत है.
इसके लिए साफ सफाई करवाना अति आवश्यक है. मौके पर सिविल सजर्न डॉ वीके साहा, जिला शिक्षा पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह, जिला आरसीएच पदाधिकारी डा एके घोष, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ डीके अखौड़ी, डॉ मधुबाला सिन्हा, डॉ अल्फर्ड मुमरू, डॉ एस के मिश्र, रेडक्रॉस सचिव राजेंद्र शर्मा आदि उपस्थित थे.