जामताड़ा : झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में देवघर मेें आयोजित राज्य स्तरीय अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जामताड़ा जिला अंडर-16 टीम का चयन कर लिया गया. जिसमें गौरव कुमार सिंह कप्तान, आशुतोष दूबे उप कप्तान, दिलशाद खान, अभिषेक कुमार शर्मा,
गोविंद कुमार मंडल, विश्वनाथ टुडू, रितेश चौहान, शशि कुमार, सुशोभन मजुमदार, अतुल कुमार, सुमन दास, युवराज सिंह, शयन घोष, शौर्य मिश्रा, विक्रम मंडल, पंकज मंडल, रघुवीर मंडल एवं अतुल मंडल को बतौर खिलाड़ी चयनित किया गया. इस अवसर पर चयनकर्ता एवं जिला क्रिकेट संघ के सचिव दीपक कुमार रजक, कोच रवींद्र झा आदि उपस्थित थे.