कुंडहित : विकास भवन में पंसस की बैठक प्रमुख रोबोनी मुर्मू की अध्यक्षता में आयोजित हुई. इस दौरान खाद्य सुरक्षा में छुटे हुए गरीबों का नाम जोड़ने के लिए विधायक प्रतिनिधि जयश्वर मुर्मू ने हंगामा किया. कहा कि गरीबों का नाम जोड़ने के लिए अधिकारी सिर्फ गरीबों से फॉर्म जमा करवा रहे हैं. साथ ही एमओ पर कुछ चिह्नित डीलरों को जिला ले जाकर लोगों का नाम जोड़वाने का आरोप लगाया. इस पर बीडीओ अरबिंद ओझा ने कहा कि उनके कार्यालय से पेंशन के सभी आवेदन को जिला भेज दिया जाता है. केरोसिन नहीं मिलने की बात भी रखी गयी.
एमओ कौशल किशौर दास ने कहा कि विभाग से दिशा निर्देश मिलने के बाद ही इस पर कुछ कहा जा सकता है. बैठक में कई अधिकारी अनुपस्थित थे. इस पर पंचायत समिति सदस्यों ने नाराजगी जाहिर की. बीडीओ ने बैठक की कार्यवाही शुरू करते हुए कहा कि पिछले वित्तीय वर्ष का बीआरजीएफ मद में एक लाख रुपये तथा 13वें वित्त आयोग मद में सात लाख रुपये बचा हुआ है. सदस्यों ने गर्मी के मौसम को देखते हुए चापानल गाड़ने का निर्णय लिया. इस अवसर पर उप प्रमुख बैशाखी गोरांई, सहित सभी पंचायत समिति सदस्य थे.