कुंडहित : कुंडहित थाना के पालाजोड़ी बांध में मछली मारने के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया. घायल शुभदीप सिन्हा को कुंडहित सीएचसी में भरती कराया गया. वहीं शुभदीप सिन्हा ने थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में बाबलू बागती, भोम्बल बागती, सिंटू बागती, पूर्ण चंद्र बागती, राम बागती, सुकोमल बागती, मनोज बागती, श्रीमंत बागती, साधनी बागती, सुभाष बागती को आरोपित बनाया है.
कहा कि वह दोपहर में बांध शौच के लिए गया था. जहां पहले से घात लगाये सभी आरोपित ने रड, लाठी, हंसुआ से मारपीट कर घायल कर दिया. उनलोगों के पास देशी कट्टा भी था. सेमसंग का मोबाइल व सोने की चैन भी छीन ली. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.