21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निजी स्कूलों में पढ़ सकेंगे बीपीएल परिवार के बच्चे

जामताड़ा : निजी विद्यालय के प्राचार्यों के साथ उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरी ने बुधवार को एक महत्वपूर्ण बैठक किया. बैठक में उन्होंने सभी निजी विधालय के प्राचार्यों से कहा कि वे अपने विद्यालय में 25 प्रतिशत बीपीएल छात्रों का नामांकन लें. नामांकन के लिये सभी विद्यालयों में शिक्षा विभाग की ओर से फॉर्म दिया […]

जामताड़ा : निजी विद्यालय के प्राचार्यों के साथ उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरी ने बुधवार को एक महत्वपूर्ण बैठक किया. बैठक में उन्होंने सभी निजी विधालय के प्राचार्यों से कहा कि वे अपने विद्यालय में 25 प्रतिशत बीपीएल छात्रों का नामांकन लें. नामांकन के लिये सभी विद्यालयों में शिक्षा विभाग की ओर से फॉर्म दिया जायेगा.

जिसे 19 मार्च तक सभी विद्यालय के संचालक शिक्षा विभाग में फार्म को जमा करेंगे. 21 मार्च को लॉटरी के माध्यम से बच्चों का चयन किया जायेगा. मौके पर जिला शिक्षा अधीक्षक झब्बू पंडित एडीपीओ उदय कुमार एपीओ डाॅली कुमारी सहित विभिन्न विधालय के प्राचार्य उपस्थित थे.

मूक-बधिर विद्यालयों संचालक के लिए लिया गया साक्षात्कार
मूक बधिर विद्यालय के संचालन के लिए उपायुक्त कार्यालय में एनजीओ का साक्षात्कार बुधवार को लिया गया. जिला प्रशासन द्वारा मूक बधिर बच्चों के लिए विद्यालय खोला जायेगा. जिसका संचालन एनजीओ करेगी. साक्षात्कार जिले के उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरी खुद ले रहे थे. साक्षात्कार के लिए कुल 06 एनजीओ ने अपना आवेदन दिया था. 06 एनजीओ में 04 एनजीओ के प्रतिनिधियों ने साक्षात्कार में भाग लिया. उपविकास आयुक्त कुमार मिथलेश समाज कल्याण पदाधिकारी विजय वर्मा रेड क्रॉस सचिव राजेंद्र शर्मा सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें