जामताड़ा : नौकरी दिलाने के नाम पर हजारों रुपया ठगी करने का एक मामला प्रकाश में आया है. ठगी के शिकार हुए सलिंदो मुर्मू ने सीजेएम एसएस फातमी के न्यायालय में परिवाद पत्र दायर कर मो मुनहाज अंसारी को अभियुक्त बनाया है. श्री मुर्मू ने बताया कि अंसारी मोबाइल फोन पर सूचना देकर बुलाया था और जामताड़ा स्टेट बैंक में नौकरी दिलाने की बात कही थी.
मुझसे और मेरे कई दोस्तों से 2015-16 फरवरी में हजारों रुपये की वसूली की गयी. पता लगाने पर मामला फरजी निकला. सलिंदो मुर्मू पहाड़डीह बिंदापाथर तथा अंसारी लखनपुर का रहने वाला है.