जामताड़ा : समाज कल्याण समिति कार्यालय में भाजपा की एक आपात बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता कर रहे भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल ने कहा कि मोहनपुर सेंट्रल बैंक के प्रबंधक द्वारा गांव के भोले भाले ग्रामीणों को नाहक तंग किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि पिछले दिनों प्रबंधक द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाना बिल्कुल तर्कसंगत नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आम लोगों की समस्या लेने गये थे.
लेकिन उनकी समस्याओं को निबटाने के बजाय बैंक प्रबंधक ने उनपर जबरन मामला दर्ज करवा दिया. उन्होंने कहा कि यदि मामला वापस नहीं लिया गया तो पार्टी आंदोलन को बाध्य हो जायेगी. उन्होंने कहा की इस बात को जिला के वरीय पदाधिकारी को भी गंभीरता से लेनी चाहिए. श्री मंडल ने कहा कि मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक को भी अवगत करा दिया है.
श्री मंडल ने कहा की अगर एक सप्ताह के अंदर दर्ज मुकदमा को वापस नहीं लिया गया तो मैं अपने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सेंट्रल बैंक के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना पर बैठने के लिए बाध्य हो जायेगी.उन्होंने कहा की हमारे भाजपा के कार्यकर्ता निमाई सेन की अध्यक्षता में धरना प्रदर्शन किया जायेगा. उनहोंने कहा कि 27 एवं 28 दिसंबर को जिला से हजारों कार्यकर्ता नरेंद्र मोदी की संकल्प रैली में जा रहे हैं.
मौके पर निमाई सेन, उदय मंडल, किंकर पंडित, मुकेश यादव, महेंद्र तांती, रामचरण, टिंकी, अवधेश रवानी आदि उपस्थित थे.