जामताड़ा : स्टेट बैंक से 45 हजार रुपया निकासी कर लौट रहे व्यक्ति से दो युवकों ने रुपया ठग कर फरार हो गया. पीड़ित व्यक्ति श्यामल दास ने इस संबंध में जामताड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कहा कि वे शनिवार सुबह 11:45 मिनट पर स्टेट बैंक बाजार शाखा से 45 हजार रुपया निकासी कर अपने मेडिकल में लौट रहे थे.
तभी दो युवक उसका पीछा करते हुए आये, तथा खुदरा की मांग करते हुए गुमराह कर 45 हजार रुपये लेकर मोटरसाइकिल से फरार हो गया.
उन्होंने पुलिस को बताया कि वह स्थानीय कृष्णा मेडिकल दुकान में काम करता है. दुकान का पैसा बैंक से निकाल कर लौट रहा था. पीड़ित का घर कायस्थपाड़ा मुहल्ला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.