हंसडीहा : हंसडीहा-दुमका मुख्य मार्ग पर रामगढ़ मोड़ के समीप बाबा बासुकी होटल के सामने शुक्रवार की देर रात ट्रक से टकरा जाने से बाइक सवार सुशील सोरेन की मृत्यु घटना स्थल पर ही हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक जेएच 04 इ 9069 पर चार युवक सवार होकर हंसडीहा की ओर जा रहे थे. क्रम में होटल के सामने खड़े ट्रक में ठाेकर मार दी.
जिसमें थाना बौंसी के धावाकुरा निवासी सुशील सोरेन की मृत्यु हो गयी. दुर्घटना में इनके साथ उसी गांव के ही प्रेम सोरेन, जीतलाल हांसदा एवं दिनेश सोरेन गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की जानकारी हंसडीहा थाना को दी गयी, जिसके बाद तीनों घायलों को इलाज के लिए सरैयाहाट ले जाया गया. घटना में मृतक के परिजनों को सूचित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया गया.