जामताड़ा : झारखंड पारा शिक्षक संघ प्रखंड जामताड़ा की एक बैठक प्रखंड परिसर में हुई. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड सचिव विजय कु मार वर्मण ने की. बैठक में संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष निलाम्बर मंडल ने कहा विगत एक सितंबर से ही रांची मुख्यमंत्री आवास के समक्ष पारा शिक्षक आमरण अनशन किये हुए हैं.
लगातार अनशनकारियों की स्थिति बिगड़ रही है. सरकार अतिशीघ्र पारा शिक्षकों की मांगों को नहीं मानती है, तो एक बार फिर पूरे झारखंड के पारा शिक्षक उग्र आंदोलन को मजबूर होंगे. जिसकी जवाबदेही सरकार की होगी. सभी प्रखंड समितियों को निर्देश दिया गया कि नौ दिसंबर को रांची में आयोजित अनशन में जिले के सदस्य हिस्सा लेंगे. वहीं प्रखंड सचिव विजय वर्मण ने कहा कि नियुक्ति प्रक्रिया बिल्कुल गलत है.
उसमें सुधार की जरूरत है. सम्मान जनक मानदेय अतिशीघ्र मिले और स्थायीकरण पारा शिक्षकों का हो नहीं तो आंदोलन जारी रहेगा. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष दिलीप मंडल, नारायण भंडारी, छोटेलाल मंडल, अब्दुल सत्तार, रंजीत दास, गोविंद मंडल, सुबोध यादव आदि उपस्थित थे.