Advertisement
यात्री सुविधाओं का लिया जायजा
निर्देश : पूर्व रेलवे के जीएम ने किया जामताड़ा स्टेशन का निरीक्षण जामताड़ा : जामताड़ा स्टेशन का निरीक्षण पूर्व रेलवे के जीएम आरके गुप्ता ने किया. मौके पर उन्होंने रेलवे परिसर की सुविधाओं का जायजा लिया. सर्वप्रथम उन्होंने एक नंबर प्लेटफॉर्म का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं की […]
निर्देश : पूर्व रेलवे के जीएम ने किया जामताड़ा स्टेशन का निरीक्षण
जामताड़ा : जामताड़ा स्टेशन का निरीक्षण पूर्व रेलवे के जीएम आरके गुप्ता ने किया. मौके पर उन्होंने रेलवे परिसर की सुविधाओं का जायजा लिया. सर्वप्रथम उन्होंने एक नंबर प्लेटफॉर्म का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की.
साथ ही टिकट काउंटर पर जाकर भी पूछताछ की व निकासी द्वार के बारे में जाना. क्रम में उन्होंने रेलवे कंट्रोल रूम का भी जायजा लिया व प्राप्त होने वाले राजस्व की जानकारी ली. क्रम में उन्होंने एक नंबर प्लेटफॉर्म पर बने नये यात्री शेड का उदघाटन फीता काट कर किया.
कर्मियों व पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि यात्रियों की सुविधाओं का पूरा-पूरा ख्याल रखा जाये. यात्री को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो. वहीं सुरक्षा व्यवस्था को भी दुरुस्त करने का आदेश दिया. कहा कि अगर किसी को किसी प्रकार की कोई शिकायत है तो आप हमें फेसबुक या टि्वटर के जरिये अपनी समस्याएं बताएं. उन समस्याओं का समाधान किया जायेगा.
धरना-प्रदर्शन के बाद रुकी कई ट्रेनें
बताते चले कि वर्षों पूर्व जन संघर्ष मंच के बैनर तले श्री मंडल ने जामताड़ा रेलवे स्टेशन पर कई बार धरना प्रदर्शन किया था. जिसके फलस्वरूप ही जामताड़ा रेलवे स्टेशन में कुछ ट्रेनों का ठहराव होना सुनिश्चित हो पाया था. जैसे इंटरसिटी, कोलकाता पैसेंजर आदि ट्रेनें हैं.
ट्रेनों की ठहराव की मांग
74 चेतना मंच के सदस्य व चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य समेत नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल जीएम से मिले और कई ट्रेनों के ठहराव की मांग व जीएम को एक मांग पत्र भी सौंपा. जीएम ने कहा कि आपलोग जामताड़ा स्टेशन का राजस्व बढ़ाएं. निश्चित ही ट्रेनों का ठहराव होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement