मिहिजाम : चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना के महिला कल्याण संगठन के तत्वावधान में विश्व विकलांग दिवस पर विशिष्ट बच्चों के लिये ”आशा किरण” नामक कार्यक्रम आयोजित किया गया. अवसर पर चिरेका महिला कल्याण संगठन अध्यक्षा अमिता तायल एवं संगठन की अन्य उपस्थित थीं. अवसर पर विशिष्ट बच्चों को चिरेका महिला कल्याण संगठन के अध्यक्षा अमिता तायल द्वारा उपयोगी वस्तुएं वितरित की गयी. वहीं बच्चों के लिये फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी. जिसमें विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया.
अमिता तायल ने आज के दिन के महत्व को बताया तथा संगठन द्वारा चलाये जा रहे नि:शक्तों एवं विशेष बच्चों के कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. चिरेका महिला कल्याण संगठन चिरेका रेलवे कर्मचारियों के बच्चों के लिये विशेष रूप से नि:शक्त बच्चों के कल्याण के लिये सदा सक्रिय रहा है. जिससे इन विशेष बच्चों के समग्र विकास के लिये उचित कदम उठाये जा सके.