अंडमान निकोबार पुलिस ने करमाटांड़ में मारा छापा
जामताड़ा : अंडमान निकोबार की पुलिस ने मंगलवार को जिले के करमाटांड़ में छापेमारी कर लोगों के बैंक से रुपये चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. जबकि चौथा शातिर फरार होने में सफल रहा.
तीनों अभियुक्त अरुण मंडल, दिनेश मंडल व मनोज मंडल करमाटांड़ के झिलुआ गांव के रहने वाले हैं. आरक्षी अधीक्षक नागेंद्र चौधरी ने संवाददाताओं को बताया कि ये सभी फोन पर अपने को एयरटेल मनी के पदाधिकारी बताते थे और लोगों को उपहार का प्रलोभन देकर उनका बैंक अकाउंट व एटीएम नंबर लेते थे. इसी से वे तिकड़म लगा कर खाते से रुपये भी गायब कर लेते थे. हालांकि पुलिस अभी इनसे गहन पूछताछ कर रही है.
एक अब भी फरार
एसपी नागेंद्र चौधरी ने बताया कि अंडमान निकोबार द्वीप समूह के आरक्षी अधीक्षक ने उन्हें सूचना दी थी कि जामताड़ा जिले के करमाटांड़ प्रखंड के चार व्यक्ति ने साइबर क्राइम के तहत मोबाइल से कैस ट्रांसफर कर कई लोगों को चूना लगाया है.
इसके तुरंत बाद स्थानीय पुलिस हरकत में आयी और छापेमारी कर गिरफ्तारी की गयी. इसके बाद तीनों को अंडमान निकोबार द्वीप समूह के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धीरेंद्र प्रताप सिंह व एएसआइ उसमान अली को सौंप दिया गया. चौथे की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
लालच देकर बनाते थे ठगी का शिकार
पुलिस अधीक्षक नागेंद्र चौधरी ने बताया कि ये सभी फोन पर लोगों को लकी उपभोक्ता का प्रलोभन देकर उनका नाम, पता, बैंक अकाउंट नंबर जान लेते थे. इसके बाद बातों में उलझा कर अकाउंट वेरिफाय की बात कह कर एटीएम नंबर भी ले लेते थे.
इसी के जरिये सामने वाले उपभोक्ता के बैंक खाते से रुपये गायब कर लेते थे और अपने परिचित के बैंक खाते में पैसा ट्रांसफर कर देते थे. पुलिस पता लगाने में जुटी है कि उपभोक्ताओं के एटीएम व अकाउंट का पासवर्ड ये कैसे जान लेते थे. एसपी ने यह भी बताया कि एयरटेल कंपनी के एजेंट बन कर ये सभी मोबाइल रिचार्ज के नाम पर भी लोगों से पैसे ऐंठ लिया करते थे.