फतेहपुर : मुख्य बाजार के सड़कों पर जगह–जगह जल जमाव व कीचड़ हो गया है. इससे लोगों को पैदल चलने में परेशानी हो रही हैं. फंड मिलने के बाद भी सड़क किनारे नाला बनवाया नहीं गया है. इस कारण पानी सड़क पर बने गड्डे में ही रह जाती है.
जिससे सड़क पर कीचड़ व फिसलन की स्थिति बन गयी है. क्षेत्र की राजनीतिक पार्टियां भी इस मामले में दिलचस्पी नहीं ले रही है. इस कारण विकास का यह काम अब तक शुरू ही नहीं हो पाया है. जबकि तेरवी से कई बार पंचायत को फंड मिल चुका है. बावजूद इसके नाला बनवाया नहीं गया है. ग्रामीणों ने नाली निर्माण की मांग प्रशासन से की है.