कुंडहित : विकास भवन में चल रहे दो दिवसीय आर्थिक गणना प्रशिक्षण का गुरुवार को समापन हो गया. प्रशिक्षण में प्रगणक व पर्यवेक्षकों को प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी अभय कुमार सिंह ने प्रशिक्षण दिया. उन्होंने कहा कि गणना कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण काम है.
इस कार्य में किसी प्रकार की खामी स्वीकार नहीं की जायेगी. श्री सिंह ने कहा कि आर्थिक गणना का कार्य 18 अक्तूबर से 16 नवंबर तक करना है. प्रगणक घर–घर जाकर सूची तैयार करेंगे. इस कार्य में किसी प्रकार की कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. मौके पर प्रगति संस्था के सचिव विजय कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.