प्रेमिका की शिकायत पर पुलिस ने की पहल
नाला : थाना क्षेत्र के जामबेदिया गांव के घाड़मोड़ा टोला के दो प्रेमी प्रणय सूत्र में बंध गये. प्रशासन एवं प्रबुद्ध नागरिकों कीउपस्थिति में यह शादी रचाई गयी. मामले की जानकारी देते हुए
थाना प्रभारी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि पिछले दिनों ममता बाउरी अपने माता-पिता के साथ थाने में शिकायत की कि उसी गांव के प्रथम बाउरी से उसका प्रेम चल रहा था मगर वह शादी करने से इनकार कर रहा है तथा गांव से कहीं अन्यत्र जाने की तैयारी कर रहा है.
मामले को गंभीरता से लेते हुए सामाजिक व्यवस्था को बरकरार रखते हुए पुलिस ने उक्त दोनों पक्षों को थाने में बुलाया. जहां पुलिस प्रशासन एवं प्रबुद्ध नागरिकों के समक्ष थाने में स्थापित नव निर्मित हनुमान एवं पार्वती मंदिर में पुरोहित सुभाष मिश्र द्वारा वैदिक नियमानुसार दोनों की शादी कर दी. इस दौरान मंदिर में पुलिस इंस्पेक्टर अमरनाथ ठाकुर, थाना प्रभारी अजीत कुमार सिंह, एसआई रोहित कुमार, समाज सेवी आशिष तिवारी के अलावे लड़की पक्ष से लड़की के पिता दिलीप बाउरी, ताउ घनेश्याम बाउरी, मंटू बाउरी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.