25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोमवार को मवेशी से लदे वाहन को ग्रामीणों ने किया था पुलिस के हवाले

इंसानियत पर चोट करती इंसानों की ही क्रूरता आखिर कब थमेगी! लोग मवेशियों के साथ इस तरीके से पेश आते हैं कि कलेजा मुंह को आ जाय. छोटी-छोटी गाड़ियों में अपेक्षा से अधिक मवेशियों को ठूंस-ठूंस कर भरा जाता है. न वे ठीक से उसमें खड़े हो पाते हैं और न आराम से बैठ पाते […]

इंसानियत पर चोट करती इंसानों की ही क्रूरता आखिर कब थमेगी! लोग मवेशियों के साथ इस तरीके से पेश आते हैं कि कलेजा मुंह को आ जाय. छोटी-छोटी गाड़ियों में अपेक्षा से अधिक मवेशियों को ठूंस-ठूंस कर भरा जाता है.
न वे ठीक से उसमें खड़े हो पाते हैं और न आराम से बैठ पाते हैं. आये दिन पुलिस महकमा द्वारा ऐसे गाड़ियों को जब्त किया जाता है जिसमें मवेशियों को भर कर आसनसोल, मिहिजाम, दुमका, कुंडहित आदि इलाकों से होते हुए दूसरे राज्यों में भेजा जाता है.नियमों को ताख पर रखकर मवेशियों को ले जाया है. इसी का नतीजा मंगलवार को उस समय देखने को मिला जब पुलिस द्वारा मुक्त किये गये मवेशियों में से नौ ने दम तोड़ दिया.
कुंडहित : सोमवार देर शाम को ग्रामीणों द्वारा मवेशियों से लदा तीन गाड़ियों को पकड़ कर थाना के हवाले किया गया था. वाहन में कुल 16 मवेशी थे. मौके पर चालक सूरज कुमार यादव, मो आनसार तथा खलासी को पकड़ कर थाना के हवाले किया गया था. मवेशियों को बिहार के बांका से पीकअप वेन तथा 407 की दो गाड़ियों में लादकर बंगाल के आसनसोल ले जाया जा रहा था.
सभी मवेशी अस्वस्थ थे. सभी का इलाज स्थानीय पशु चिकित्सालय के कंपाउंडर उत्तम वर्धन के द्वारा किये जाने के बाद भी नौ मवेशियों ने दम तोड़ दिया. शेष मवेशियों की देखभाल के लिये पशु निरीक्षक मो सेमिम ने स्थानीय लोगों के जिम्मा लगाया. मो सेमिम ने कहा कि पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें