जामताड़ा : चालना पंचायत के पंचायत भवन में रविवार को ग्राम स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया. यह मेला ग्राम सेवा स्थान व स्वास्थ्य विभाग जामताड़ा के संयुक्त तत्वावधान मेंआयोजित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि डॉ सुनील किस्कू व सलोनी हेंब्रम ने दीप प्रज्जवलित कर किया.
डॉ किस्कू ने मेला में संस्थागत प्रसव कराने पर मिलने वाली सरकारी सुविधाओं के बारे में बताया. वही संस्था के सचिव सलोनी हेंब्रम ने पूर्ण टीकाकरण के बारे में ग्रामीणों को विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि गर्भ धारण करते ही जांच कराने के बाद टीका लगाना चाहिए. इसका लाभ नवजात को भी मिलता है.
पंचायत के 30 बच्चों को ग्राम सेवा स्थान के द्वारा पूर्ण टीकाकरण लेने के लिए पुरस्कृत किया गया. मौके पर सहिया काली टुडू, गीता सोरेन, छोटिया बीबी, परियोजना समन्वयक अजय लाल, साथी हेंब्रम, जीतलाल, रंजन दास आदि उपस्थित थे.