जामताड़ा/बिंदापाथर : जामताड़ा से बासुकिनाथ पूजा करने जा रहे श्रद्धालु वाहन के पलटने से सात लोग घायल हो गये. घटना पालोजोरी थाना क्षेत्र के रांगामटिया गांव ही है. देर रात्रि श्रद्धालुओं की बोलेरो गाड़ी डब्ल्यू बी 44 बी 2382 जामताड़ा से बासुकिनाथ की ओर जा रही थी. वही विपरीत दिशा से आ रही 407 जेएच 05 एबी 6544 से आमने-सामने टक्कर हो गयी. इसमें दो लोगों को गांभीर रूप से चोट आयी है.
जिसे बेहतर इलाज के लिये धनबाद रेफर किया गया है. रंजीत कुमार यादव एवं विजय आग्रवाल की स्थिति काफी गंभीर है. घायलों में संतोष पांडे, राकेश आग्रवाल, सिद्धांत अग्रवाल, राजेंद्र साव एवं आकाश अग्रवाल है.